ऑपरेशन ‘व्हाइट बॉल’ : टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी, सिर्फ एक ही मैच जीता पाकिस्तान

New Delhi, 27 सितंबर . India और Pakistan के बीच Sunday को एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेला जाना है. टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक दोनों देशों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें India का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने अब तक 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि Pakistan सिर्फ 1 ही मैच अपने नाम कर सका.

27 फरवरी 2016 : ढाका में खेले गए इस मुकाबले में Pakistan को 17.3 ओवरों में महज 83 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने 15.3 ओवरों में 5 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम किया.

28 अगस्त 2022 : Dubai में खेले गए इस मैच में India ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. Pakistanी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में महज 147 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में India ने 19.4 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया.

4 सितंबर 2022 : सुपर-4 का यह मुकाबला Dubai में खेला गया, जिसमें Pakistan ने पहली बार India के खिलाफ टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में जीत हासिल की.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. इसके जवाब में Pakistan ने 19.5 ओवरों में पांच विकेट शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया.

14 सितंबर 2025 : यह मुकाबला Dubai में खेला गया, जिसमें India ने Pakistan को 7 विकेट से रौंदा.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी Pakistanी टीम 9 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी. आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.5 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया.

21 सितंबर 2025 : Dubai के मैदान पर टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में दोनों टीमें चौथी बार आमने-सामने थीं. सुपर-4 मुकाबले में Pakistan ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान के अर्धशतक की मदद से 5 विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 7 गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया.

आरएसजी