विश्व पर्यटन दिवस पर दिल्ली में 16वीं ‘चैंपियंस रन’, कपिल मिश्रा और विजय गोयल रहे शामिल

New Delhi, 27 सितंबर . विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर दिल्ली के गांधी दर्शन स्थल पर 16वीं चैंपियंस रन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्ली Government के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और पूर्व Union Minister व भाजपा नेता विजय गोयल ने हिस्सा लिया.

विजय गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विश्व पर्यटन दिवस पर हर साल दिल्ली में चैंपियंस रन का आयोजन किया जाता है. इस बार भी आयोजन रखा गया है, जिसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है.

उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के विजन का जिक्र करते हुए कहा, “Prime Minister Narendra Modi कहते हैं कि टूरिज्म को बढ़ावा देना है, उसको ध्यान में रखते हुए हमारी Government काम कर रही है. India में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.”

विजय गोयल ने आगे कहा, “जैसा कि हमारे Prime Minister Narendra Modi अक्सर कहते हैं, दुनिया हमारे देश में उपलब्ध पर्यटन के अवसरों की बराबरी नहीं कर सकती. India में सब कुछ है, समुद्र, रेगिस्तान, पहाड़, बदलता हुआ मौसम जैसे गर्मी और सर्दी. ये किसी और देश में नहीं मिल सकता है.”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में नए पर्यटन स्थल विकसित किए जा रहे हैं, ताकि पर्यटक India की संस्कृति और विरासत को बेहतर तरीके से जान सकें.

इस मौके पर दिल्ली Government के मंत्री कपिल मिश्रा ने ‘पर्यटन दिवस’ की बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “विश्व पर्यटन दिवस पर दिल्ली में सांस्कृतिक और फिटनेस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राजघाट पर आयोजित इस फिटनेस इवेंट के जरिए हम स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा दे रहे हैं.”

कपिल मिश्रा ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली को केवल एक पारगमन केंद्र से हटकर एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, जहां पर्यटक ठहरकर शहर की खूबसूरती और संस्कृति का अनुभव कर सकें.”

डीसीएच/