श्रीनगर, 26 सितंबर . जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने Friday को जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. इसके बाद पूर्व Chief Minister और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी वांगचुक की गिरफ्तारी की निंदा की.
महबूबा मुफ्ती ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि सोनाम वांगचुक की गिरफ्तारी बहुत चिंताजनक है. शांति, स्थिरता और सच्चाई के लिए हमेशा लड़ने वाले व्यक्ति को सिर्फ वादे पूरे करने की मांग करने के लिए सजा दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि Friday को लेह में कर्फ्यू है और इंटरनेट बंद है. यह कश्मीर में लंबे समय से हो रही घटनाओं की एक बुरी याद दिलाता है. आज के India में सत्ता को सच बताना भारी कीमत चुकाने जैसा है. वरना, जो व्यक्ति अपनी पूरी जिंदगी शांति और अहिंसा के लिए लड़ता रहा, वह जेल में कैसे पहुंच सकता है?
गृह मंत्रालय ने सोनाम वांगचुक पर लद्दाख के लेह शहर में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया, जिसके बाद Police ने Friday दोपहर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
सोनाम वांगचुक 10 सितंबर को राज्य का दर्जा, छठी अनुसूची में शामिल करने और लद्दाख के नाजुक पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे.
24 सितंबर को लेह में हिंसक भीड़ ने एक सीआरपीएफ वाहन को जला दिया, जिसमें सीआरपीएफ के जवान थे. इसके अलावा, उन्होंने भाजपा के स्थानीय कार्यालय और लेह की सर्वोच्च संस्था के कार्यालय को भी जला दिया और अन्य वाहनों को भी आग लगा दी. साथ ही, उन्होंने सुरक्षा बलों पर जमकर पत्थर फेंके.
सोनाम वांगचुक ने 24 सितंबर को लेह में हिंसा शुरू होने के बाद अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी.
अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें चार प्रदर्शनकारी मारे गए और 70 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने लेह शहर में कर्फ्यू लगा दिया, जो Friday को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा.
Thursday शाम को लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में 28 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के आदेश के बाद कारगिल शहर में भी कर्फ्यू लगा दिया गया.
गृह मंत्रालय ने सोनाम वांगचुक की संस्था स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (सेकमोल) का एफसीआरए पंजीकरण प्रमाणपत्र भी रद्द कर दिया.
Friday को लद्दाख क्षेत्र में इंटरनेट बंद रहा और लेह शहर में शांति बनी रही. सूत्रों के अनुसार Saturday को भी कोई ढील नहीं दी जाएगी.
–
डीकेपी/