सीएम भूपेंद्र पटेल ने 8 महानगर पालिकाओं तथा 16 नगर पालिकाओं को ‘निर्मल गुजरात अवॉर्ड्स’ वितरित किए

गांधीनगर, 26 सितंबर . Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने राज्य की 8 महानगर पालिकाओं तथा 16 नगर पालिकाओं को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए Friday को ‘निर्मल Gujarat अवॉर्ड्स’ प्रदान करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि शहरों में ऐसा अधिक बेहतर विकास करने की हमारी मंशा है, जिससे स्वच्छता सहित जनता की सुख-सुविधा के कार्यों के लिए शहरों के बीच अवॉर्ड पाने की प्रतिस्पर्धा हो.

सीएम भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में निर्मल Gujarat अवॉर्ड वितरण समारोह तथा स्वच्छ India मिशन का चिंतन शिविर आयोजित हुआ. Chief Minister ने इस अवसर पर स्वच्छता क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए ‘निर्मल Gujarat अवॉर्ड्स’ वितरित किए तथा कुल 18.5 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की. इसके अतिरिक्त, उन्होंने ‘मारुं शहेर, मारुं गौरव अभियान’ (मेरा शहर, मेरा गौरव अभियान) के लोगो का अनावरण भी किया.

उन्होंने निर्मल Gujarat अवॉर्ड प्राप्त करने वाली महानगर पालिकाओं व नगर पालिकाओं को अभिनंदन देते हुए कहा कि इस प्रकार के अवॉर्ड से अन्य शहरों को भी अधिक अच्छा कार्य करने का प्रोत्साहन मिलता है. स्वतंत्रता के बाद जब Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देशव्यापी स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है, तब स्वच्छता अब सभी नागरिकों के संस्कार एवं स्वभाव में बुन गई है. उन्होंने जोड़ा कि स्वच्छ India अभियान, निर्मल Gujarat मिशन जैसे विकासोन्मुखी अभियानों में राज्य Government महानगर पालिकाओं-नगर पालिकाओं को वित्तीय सहयोग देने को सदैव तैयार है.

सीएम पटेल ने नगर पालिकाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हम सबको साथ मिलकर और अधिक गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य करने होंगे. विकसित India के निर्माण के लिए राज्य में किसी एक शहर का ही विकास नहीं, अपितु छोटे से छोटे सुदूरवर्ती मानव का भी विकास कर उसे मुख्य धारा में लाना हमारा ध्येय है. उन्होंने जोड़ा कि Prime Minister द्वारा शुरू कराए गए स्वच्छता सहित विभिन्न अभियान आज सच्चे अर्थ में जन आंदोलन बने हैं.

Chief Minister ने आगे कहा कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर से शुरू कर सुशासन के प्रणेता दिवंगत पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती यानी आगामी 25 दिसंबर तक देशभर में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए हर घर स्वदेशी अभियान चलाया जा रहा है. Prime Minister के इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमें इस बात पर बल देना होगा कि हमारे घर में उपयोग में ली जाने वाली रोजमर्रा की वस्तुएं स्वदेशी हों. उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वे आज के समय की मांग के साथ आत्मनिर्भर India के लिए अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं.

Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मेक इन इंडिया अंतर्गत India में बनी वस्तुओं का उपयोग करें. वे स्वदेशी ही कहलाती हैं. हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आवश्यक है. यदि हम स्वदेशी व आत्मनिर्भता पर जोर देगे, तो ही विकसित India के लिए विकसित Gujarat बना सकेंगे.

उन्होंने 2035 में Gujarat की स्थापना के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के मिलने वाले अवसर का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके लिए विकसित Gujarat का रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जो बहुत अच्छी वित्तीय स्थिति तथा अनुशासन के साथ आगे बढ़ता हो, वह हमारा Gujarat राज्य है. नीति आयोग के अनुसार समग्र देश में प्रथम पंक्ति में अगर कोई राज्य है तो वह Gujarat है. Gujarat में इस वर्ष मनाए जा रहे शहरी विकास वर्ष में जनता को अधिक अच्छी सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए अच्छा-खासा फंड आवंटित किया जा रहा है. इस फंड का बहुत अच्छा उपयोग किया जा रहा है तथा जनता को ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने इस एक दिवसीय चिंतन शिविर में जो अच्छा लगा हो, वह अपने क्षेत्र में नागरिकों तक पहुंचा कर श्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध कराने का उपस्थित सभी से अनुरोध किया.

इस अवसर पर मुख्य सचिव पंकज जोशी ने कहा कि Gujarat के तत्कालीन Chief Minister तथा देश के वर्तमान Prime Minister Narendra Modi की प्रेरणा से Gujarat के शहर स्वच्छता के क्षेत्र में देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य के शहरों को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए Chief Minister भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में शहरों को विभिन्न सहायता दी जाती है, जिसके फलस्वरूप ‘गार्बेज फ्री सिटी सर्वे’ में Gujarat के 26 शहरों को गार्बेज फ्री सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, ‘रिड्यूस, रियूज तथा रिसाइकल’ की थीम पर आयोजित ‘स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25’ में Gujarat के शहरों ने कुल 12,500 में से औसत 8,100 से अधिक मार्क्स प्राप्त कर समग्र देश में तीसरा क्रम प्राप्त किया है, जो गत वर्ष में आठवां क्रम था. जोशी ने स्वच्छता सर्वेक्षण की विभिन्न श्रेणियों में विजेता बने Ahmedabad, सूरत, गांधीनगर तथा वडोदरा शहर को अभिनंदन दिया और साथ ही आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर Gujarat को स्वच्छता क्षेत्र में अधिक से अधिक आगे ले जाने का सभी से अनुरोध किया.

इस अवसर पर स्वागत संबोधन में शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव एम. थेन्नारसन ने कहा कि महात्मा गांधी के ‘जहां स्वच्छता, वहां प्रभुता’ के मंत्र को ध्यान में रखते हुए Prime Minister Narendra Modi ने वर्ष 2014 में स्वच्छ India मिशन की शुरुआत की थी. Chief Minister भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में Gujarat ने स्वच्छता अभियान में लीड लेकर परिणामकारी कार्य किए हैं. थेन्नारसन ने इसकी विस्तार से जानकारी दी. स्वच्छ India मिशन के निदेशक एम. नागराजन ने आभार व्यक्त किया.

इस समारोह में गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन की आयुक्त रेम्या मोहन, राज्य की महानगर पालिकाओं व नगर पालिकाओं के पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.