शेखपुरा, 26 सितंबर . बिहार के शेखपुरा में ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ के तहत 41,792 लाभार्थियों के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है. लाभार्थियों ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है.
Friday को पीएम मोदी ने ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है.
शेखपुर के नगर परिषद क्षेत्र के टाउन हॉल में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया, जहां जीविका समूह से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया.
डीएम आरिफ अहसन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को अपनी पसंद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, जो सफल होने पर 2 लाख रुपए तक बढ़ाई जा सकती है.
लाभार्थी पूजा देवी ने कहा कि हमें 10 हजार रुपए मिले हैं. इससे हम छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार को बधाई. भगवान उन्हें लंबी आयु प्रदान करें. नीतीश कुमार की Government में कानून-व्यवस्था अच्छी हुई है. पहले हम बैंक का मुंह तक नहीं देखते थे, अब बिना डर के बैंक जा रहे हैं.
दुलारी देवी ने बताया कि यह बहुत अच्छी योजना है, जो महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लाई गई है. हम मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करेंगे. अगर अच्छा रोजगार चलेगा तो अधिक पैसा मिलेगा.
शांति देवी ने कहा कि Government की यह योजना बहुत अच्छी है. हम कुछ न कुछ रोजगार करेंगे. सहायता राशि से व्यवसाय शुरू करेंगे.
बंसी देवी ने कहा कि हम गरीब हैं, लेकिन Government हमारे बारे में सोच रही है. नीतीश कुमार बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं. 10 हजार रुपए की सहायता से सिलाई मशीन खरीदकर काम शुरू कर सकती हूं.
बता दें कि ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ से महिलाओं में खुशी की लहर है. पूर्णिया, Patna, नालंदा, गयाजी सहित अन्य जगहों पर योजना की लाभार्थियों ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की सराहना की है. लाभार्थियों का मानना है कि सहायता राशि से वे अपने रोजगार को आगे बढ़ाने का काम करेंगी.
–
डीकेएम/एएस