New Delhi, 26 सितंबर . कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की Pakistanी Prime Minister शाहबाज शरीफ और सेनाध्यक्ष से मुलाकात को बर्दाश्त नहीं किए जाने वाला कृत्य बताया. उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि India Government अमेरिका से सख्ती से निपटे.
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि अमेरिका को Pakistan की आतंकी गतिविधियों का विरोध करना चाहिए और उसे आतंकी मुल्क घोषित करना चाहिए, लेकिन यह दुख की बात है कि अमेरिका ऐसा कोई कदम नहीं उठा रहा है.
गौर करने वाली बात है कि जब कभी हम किसी मुद्दे को लेकर Pakistan के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हैं तो अमेरिका उसका पक्ष लेने पर आमादा हो जाता है. मुझे लगता है कि हमें अपने पड़ोसी देशों को साथ लेकर Pakistan के खिलाफ मोर्चा खोलना होगा.
साथ ही अमेरिका को भी यह संदेश देना होगा कि हम इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि Pakistan ने पंजाब में आतंक को फैलाने के लिए वहां पर प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किए थे, जहां उसने आतंकियों को तैयार किया था. जब पंजाब में बाढ़ आई, उस वक्त भी Pakistan ने अपनी आतंकी गतिविधियों को जारी रखा था. मुझे लगता है कि अब समय आ चुका है कि आर-पार की लड़ाई हो जाए.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमें अपनी फर्स्ट डिफेंस लाइन को बंद करना होगा. सेकेंड डिफेंस लाइन को भी बंद करना होगा. Pakistan के खिलाफ अगर हम सख्त कदम नहीं उठाएंगे तो इस बात की आशंका है कि वह आने वाले दिनों में पंजाब में अशांति फैलाने के लिए कदम उठा सकता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी देशविरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकती. कांग्रेस के पूर्वजों ने अपना पूरा जीवन देश की आजादी में समर्पित कर दिया. ऐसी स्थिति में हमें बीजेपी या किसी अन्य से वतनपरस्ती का दस्तावेज नहीं चाहिए. मैं भाजपा को कहना चाहता हूं कि अगर इन्हें देशभक्ति दिखानी है तो आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाकर दिखाए.
–
एसएचके/वीसी