ट्रंप का फार्मा पर 100 प्रतिशत टैरिफ भारत नहीं, अमेरिका को ही पहुंचाएगा नुकसान : विशेषज्ञ

New Delhi, 26 सितंबर . विशेषज्ञों ने Friday को कहा कि अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फार्मास्यूटिकल्स पर लगाया गया 100 प्रतिशत टैरिफ India को नहीं, लेकिन अमेरिका को जरूर नुकसान पहुंचाएगा.

1 अक्टूबर से लागू होने वाला ट्रंप का 100 प्रतिशत टैरिफ ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाइयों के आयात पर है. यह टैरिफ जेनेरिक दवाओं पर लागू नहीं होगा.

इकोनॉमिस्ट आकाश जिंदल ने से कहा, “फार्मास्यूटिकल्स पर लगाया गया 100 प्रतिशत टैरिफ अमेरिका के लिए बहुत नुकसानदायक होगा, क्योंकि दवाएं किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए बहुत जरूरी होती हैं. India में, हमारी Government दवा की कीमतों को कम करने की कोशिश कर रही है. इतने कम समय में अमेरिका में नई फैक्ट्री नहीं लग सकती. नई फैक्ट्री लगाने में समय लगता है. अगर वे फैक्ट्री लगाते भी हैं तो लेबर कॉस्ट बहुत महंगी होगी. वहीं, India के पास हमारे पास कुशल श्रमिक हैं.”

उन्होंने टैरिफ को एक गलती बताया और चेतावनी दी कि अमेरिकी Government को अपने ही लोगों से विरोध झेलना पड़ेगा.

व्यापारी डॉ. निरंजन हिरानंदानी ने कहा, “इससे India को नहीं बल्कि अमेरिका को ही नुकसान होगा. अमेरिका द्वारा लगाया गया यह टैरिफ बहुत गलत है.”

हिरानंदानी ने कहा, “100 प्रतिशत टैरिफ लगाने से सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका को होगा, India को नहीं. अमेरिका में दवाएं सबसे महंगी हैं; सबसे सस्ती दवाएं India में मिलती हैं. अगर वे महंगाई चाहते हैं, तो उन्हें करने दें.”

इकोनॉमिस्ट संतोष मेहरोत्रा ने से कहा, “अभी तक फार्मास्यूटिकल ड्रग्स और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर किसी तरह का कोई टैरिफ नहीं था. लेकिन अब फार्मास्यूटिकल्स को भी इसमें शामिल कर लिया गया है. हालांकि, 100 प्रतिशत टैरिफ जेनरिक दवाईयों पर नहीं है. India अमेरिका को जेनरिक दवाईयां ही भेजता इसलिए इस फैसले का कोई बड़ा असर नजर नहीं आता.”

अमेरिका India के लिए फार्मास्यूटिकल सामान का सबसे बड़ा निर्यात बाजार है. फार्मास्यूटिकल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के अनुसार, वित्त वर्ष 24 में, India के 27.9 बिलियन डॉलर के फार्मा निर्यात में से 31 प्रतिशत या 8.7 बिलियन डॉलर (7,72,31 करोड़ रुपए) अमेरिका को गए. 2025 के पहले छह महीनों में ही 3.7 बिलियन डॉलर (32,505 करोड़ रुपए) मूल्य के फार्मा उत्पादों का निर्यात हुआ.

एसकेटी/