चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में पैसे भेजना उनका अपमान: कृष्णा अल्लावरु

Patna, 26 सितंबर . कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने Chief Minister महिला रोजगार योजना को लेकर आज कहा कि चुनाव से पहले महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपये डालकर खुश करना उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है. हम इसे अपमान मानते हैं.

Patna में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “महागठबंधन की Government बनेगी तो हमलोग हर जरूरतमंद महिला को 2500 रुपये प्रत्येक महीने देंगे और पांच साल देंगे. चुनाव से पहले हम घोषणा नहीं कर रहे हैं. दूसरी बात, भूमिहीन महिलाओं को हम भूमि देंगे और महिलाओं को मालिकाना हक देंगे.”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मानना है कि परिवार का स्वास्थ्य सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा, “हमारे लिए परिवार का, बच्चों का स्वास्थ्य बहुत मायने रखता है. Rajasthan में चिरंजीवी योजना के तहत हर गरीब परिवार को 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान किया गया था. वही योजना हम बिहार में भी लागू करेंगे.”

उन्होंने कहा कि इसके तहत बिहार में हर परिवार को इलाज, स्वास्थ्य जांच, अस्पताल में भर्ती और सर्जरी के लिए किसी भी निजी अस्पताल और Governmentी अस्पताल में 25 लाख रुपये तक का इलाज मिलेगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि महिलाओं को चुनाव से पहले 10,000 रुपये देकर उनका सम्मान नहीं होता है, बल्कि उनका अपमान होता है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस करती आ रही है. बिहार में सत्ता में आने के बाद भी करेगी. कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन महिलाओं के सम्मान के लिए उनकी कमाई पर भी ध्यान रखेंगे और उनके स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखेंगे. इससे पहले Prime Minister Narendra Modi ने बिहार में ‘Chief Minister महिला रोजगार’ योजना का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में Prime Minister मोदी वर्चुअली शामिल हुए.

योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हजार रुपये यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई. इस मौके पर बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा कि जिनका रोजगार अच्छा चलेगा, उन्हें दो लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता मिलेगी.

एमएनपी/डीएससी