सेवा पखवाड़े के दौरान नई पहलें राजधानी में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर : सीएम रेखा गुप्ता

New Delhi, 26 सितंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Friday को कहा कि राजधानी में मवेशियों की संख्या लाखों में है और गोबर धन अभी तक यमुना में जा रहा था, जिससे यमुना प्रदूषित हो रही थी. उन्होंने राजधानी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट डेवलप करने की जरूरत पर बल दिया.

यशोभूमि में आयोजित इवेंट ‘इंडिया बायो एनर्जी एंड टेक एक्स्पो’ के साइडलाइन में मीडिया से बात करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “आजादी के इतने वर्षों बाद राजधानी में पहला बायोगैस प्लांट लगना एक बड़ी बात है. जब तक नए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट नहीं बनाए जाएंगे तब तक दिल्ली का कूड़ा खत्म नहीं होगा. राजधानी में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट डेवलप किए जाने की सख्त जरूरत है.”

सीएम गुप्ता ने आगे कहा, “इसके लिए ग्रीन एनर्जी में काम करने की जरूरत है. दिल्ली Government अब शहर को आगे बढ़ाने के लिए कमर कस कर तैयार है. इसके लिए हम सभी तरह के प्रयास करने को तैयार हैं. हम सभी ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करेंगे.”

घोघा डेयरी में बायोगैस प्लांट के उद्घाटन अवसर पर सीएम रेखा गुप्ता ने मंच से कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान Government ने 24 नई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लॉन्च की हैं. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह के साथ 4 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर यमुना की सफाई पर पड़ेगा.

दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज हम बायोएनर्जी, एथेनॉल, कम्प्रेस्ड बायोगैस, बायो-मोबिलिटी और सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल जैसे विषयों पर मंथन कर रहे हैं. यह केवल टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि हमारे भविष्य की दिशा है.”

उन्होंने आगे कहा कि आज नरेला स्थित घोघा डेयरी में दिल्ली के दूसरे बायोगैस प्लांट और एकीकृत सीबीजी-सीएनजी ईंधन स्टेशन का उद्घाटन किया. सेवा पखवाड़े के दौरान शुरू हुई यह नई पहल राजधानी में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर है. यह अत्याधुनिक संयंत्र घोघा डेयरी सहित आसपास के क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को नई गति और नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करेगा.

उन्होंने एक्स पर लिखा, “घोघा डेयरी में 100 टन प्रति दिन वाले कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शुभारंभ और 200 टन प्रति दिन वाले बायोगैस प्लांट परियोजनाएं पीएम मोदी के स्वच्छ, आत्मनिर्भर और फ्यूचर रेडी India के संकल्प को साकार करती हैं.”

सीएम गुप्ता ने बताया कि रिठाला स्थित दिल्ली जल बोर्ड भवन की छत पर स्थापित 25 किलोवॉट का आधुनिक सोलर रूफटॉप हर वर्ष 28,000 से अधिक यूनिट स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करेगा. साथ ही, आने वाले समय में Governmentी इमारतों पर अत्याधुनिक सौर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि मुबारकपुर डबास में 66 केवी ग्रिड सब-स्टेशन की आधारशिला भी रखी गई है. यह परियोजना कराला सहित आसपास के 16 फीडर क्षेत्रों को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी.

एसकेटी/