झारखंड में दो सड़क हादसों में छह की मौत, सात घायल

रांची, 26 सितंबर . Jharkhand में 12 घंटे के भीतर दो अलग-अलग सड़क हादसों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए.

Friday दोपहर गिरिडीह-टुंडी मुख्य मार्ग पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक और सवारी पिकअप वैन में आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप सड़क किनारे पलट गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों की पहचान नंद किशोर (47), कमल (38) और जगदीश भोक्ता (45) के रूप में हुई है. इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से दो को धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के साथ ताराटांड थाने की Police मौके पर पहुंची. Police व स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से घायलों को बाहर निकाला.

बताया गया कि पिकअप वैन पर सवार ज्यादातर लोग गिरिडीह के बेंगाबाद के निवासी थे और हजारीबाग में मजदूरी करते थे. वे दुर्गा पूजा की छुट्टी में गांव लौट रहे थे.

इसके पहले Thursday देर रात पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-18 पर झरिया मोड़ के पास भी भीषण सड़क हादसा हुआ. कोलकाता से जमशेदपुर जा रही एक मारुति स्विफ्ट कार को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि उसके परखच्चे उड़ गए और उसपर सवार तीनों की मौके पर मौत हो गई.

मृतकों की पहचान कार चालक गणेश राय (50), जमशेदपुर निवासी कुसुमिता Patnaयक (55) और उनकी बेटी मोनिका Patnaयक (28) के रूप में की गई है. कार में सवार लोग किसी निजी कार्य के लिए कोलकाता गए थे और जमशेदपुर लौट रहे थे. Friday दोपहर शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

एसएनसी/डीएससी