Bhopal , 26 सितंबर . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर Madhya Pradesh के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई देते हुए कहा कि हर रिश्ता पवित्र है, मैंने तो भारतीय और विदेशी संस्कृति की बात की थी, जो मर्यादा से संबंधित थी.
बीते रोज पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने एक टिप्पणी की थी, जिस पर विवाद खड़ा हो गया. विजयवर्गीय ने कहा कि पं उपाध्याय की जयंती थी और वह विदेश संस्कृति क्या है इस पर बात कर रहा था. पं उपाध्याय ने जो एकात्म मानव दर्शन दिया वह भारतीय संस्कृति और भारतीय परंपरा के अनुरूप दिया. मैं किसी रिश्ते की पवित्रता पर प्रश्नचिन्ह नहीं उठा रहा हूं. सभी रिश्ते पवित्र हैं, भाई-बहन, पति-पत्नी, बाप-बेटे, पर रिश्तों की एक मर्यादा है, और मैंने उसकी बात की है. विदेशों में यह सब चलता है, हमारे यहां नहीं चलता.
मंत्री विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रतिप्रश्न किया और कहा कि क्या आप अपनी बहन को चौराहे पर इस तरह से आलिंगन करते हैं? बाकी हमारे प्रेम के संबंध हैं. मैं भी अपनी बहन का सिर चूमता हूं. मैंने कहीं भी रिश्ते की पवित्रता पर प्रश्नचिन्ह नहीं उठाए हैं.
उन्होंने साफ किया कि उन्होंने भारतीय और विदेशी संस्कृति की बात की थी. पूंजी संस्कृति और साम्यवाद विदेशी विचार हैं, जबकि पं. उपाध्याय का मानव दर्शन स्वदेशी है और भारतीय मिट्टी की खुश्बू है. देश का विकास हमारी विचारधारा के अनुसार होना चाहिए. Prime Minister Narendra Modi उसकी प्रयोगशाला हैं. वे उसके सबसे बड़े वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने पं. उपाध्याय ने मानव दर्शन दिया है. उसके क्रियान्वयन का काम Prime Minister मोदी कर रहे हैं.
दरअसल, बीते रोज मंत्री विजयवर्गीय ने एक बयान दिया था जिसमें राहुल और प्रियंका को लेकर टिप्पणी की गई थी. इस बयान पर कांग्रेस ने हमला बोला और विरोध जताया है. इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल उठाए और कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया है.
–
एसएनपी/डीएससी