कांग्रेस-राजद ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कोई काम नहीं किया : सम्राट चौधरी

Patna, 26 सितंबर . बिहार के उपChief Minister और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने Friday को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद ने 15 साल और कांग्रेस ने 55 साल तक शासन किया, लेकिन महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को लेकर कुछ नहीं किया गया. यह बिहार की जनता जानती है.

Patna में मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रियंका गांधी आएं या नहीं आएं, कोई फर्क नहीं पड़ता है. बिहार में विकास रफ्तार पकड़ चुका है और बिहार की जनता फिर से एनडीए Government चाहती है.

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम लोग बिहार की जनता के पास जाएंगे और जो Government ने 20 सालों में काम किया है, उसे बताने का काम किया जाएगा.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि Government ने सभी क्षेत्रों में काम किए हैं. आज से महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपए भेजे जा रहे हैं, उस पर हम गांव-गांव जाकर चर्चा करेंगे. लोगों को बताएंगे कि यह बदला हुआ बिहार है. रफ्तार पकड़ चुका बिहार है और फिर से एनडीए Government है.

इससे पहले Prime Minister Narendra Modi ने बिहार में ‘Chief Minister महिला रोजगार’ योजना का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में Prime Minister मोदी वर्चुअली शामिल हुए. योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हजार रुपए यानी कुल 7,500 करोड़ रुपए की राशि भेजी गई.

इस मौके पर बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा कि जिनका रोजगार अच्छा चलेगा, उन्हें दो लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता मिलेगी.

उन्होंने बताया कि अन्य महिलाओं को योजना का लाभ देने के लिए अलग-अलग तारीख तय की गई है. अगली तारीख 3 अक्टूबर निर्धारित की गई है और इसके बाद लगभग हर हफ्ते में राशि महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी.

एमएनपी/एसके