New Delhi, 26 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Saturday को Governmentी कंपनी बीएसएनएल के ‘स्वदेशी’ 4जी नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही India उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जो स्वयं का टेलीकॉम नेटवर्क बना सकते हैं. साथ ही, टेलीकॉम उपकरणों को भी मैन्युफैक्चर कर सकते हैं.
उद्घाटन से पहले आयोजित हुए एक कार्यक्रम में केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कल वह दिन होगा, जब विश्व यह देखेगा कि India न केवल एक सेवा प्रदाता के रूप में, बल्कि एक पूर्ण 4जी स्टैक के निर्माता और उपकरण प्रदाता के रूप में भी उभर रहा है.
सिंधिया ने आगे कहा कि India का टेलीकॉम नेटवर्क क्लाउड आधारित और फ्यूचर रेडी होगा. साथ ही आसानी से इसे 5जी में अपग्रेड किया जा सकता है.
Union Minister ने कहा कि बीएसएनएल का 4जी स्टैक 27 सितंबर को देश भर में लगभग 98,000 साइट्स पर शुरू किया जाएगा. साथ ही, कई राज्यों में भी इसकी शुरुआत एक साथ होगी.
उन्होंने बताया कि Prime Minister Odisha के झारसुगुड़ा में इस नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे.
सिंधिया ने कहा, “यह टेलीकॉम सेक्टर के लिए एक नया युग है, एक ऐसा युग जहां India टेलीकॉम उपकरण बनाने वाले शीर्ष देशों की श्रेणी में शामिल हो गया है, जिनमें डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, चीन शामिल हैं और India अब पांचवां देश है.”
Union Minister ने बताया कि Prime Minister डिजिटल India निधि के माध्यम से India के 100 प्रतिशत 4जी नेटवर्क का भी अनावरण करेंगे, जिसके तहत 29,000-30,000 गांवों को मिशन मोड परियोजना के तहत जोड़ा गया है.
टेलीकॉम सचिव नीरज मित्तल ने कहा कि India दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम बाजार है. 2028 तक 5जी यूजर्स की संख्या 77 करोड़ तक पहुंच जाएगी, जो कि फिलहाल 30 से 40 करोड़ है.
उन्होंने इस 4जी स्टैक विकसित करने का श्रेय Prime Minister Narendra Modi की नीतियों को दिया.
से बातचीत करते हुए बीएसएनएल के यूपी ईस्ट के सीजीएम अरुण कुमार गर्ग ने कहा कि बीएसएनएल 4जी का लॉन्च होना पूरे देश के लिए गर्व की बात है, क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी पूर्णत: स्वदेशी है. इसे सीडॉट, तेजस और टीसीएस ने मिलकर विकसित किया है.
–
एबीएस/