छत्तीसगढ़: कोरबा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

कोरबा, 26 सितंबर . छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. अहिरन नदी के पास कसनिया में एक कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी.

इस हादसे का एक cctv वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सामने से आ रही एक बार बाइक सवार को टक्कर मार देती है. इसके बाद बाइक सवार हवा में उछलकर नीचे गिर जाता है. वहीं, टक्कर मारने के बाद कार भी पलट जाती है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कार भी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

दुर्घटना में बाइक सवार युवक और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

कटघोरा थाना Police ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. Police cctv फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.

इससे पहले, एक अन्य हादसे में 15 सितंबर को कांकेर से अयोध्या दर्शन के लिए गए श्रद्धालु हादसे के शिकार हो गए थे. इस हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, जौनपुर में 56 श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई.

पीएसके