बेगूसराय, 26 सितंबर . ‘आई लव मुहम्मद’ बनाम ‘आई लव महाकाल’ विवाद को लेकर Union Minister और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और मुफ्ती जैसे नेता देश में लोगों को भड़काकर गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं.
गिरिराज सिंह ने Friday को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी दो दिन पहले लेह में जो घटना हुई, वह राहुल गांधी की ही योजना का हिस्सा है. उनका काम करने का तरीका अर्बन नक्सलियों जैसा है. ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद भी उसी कड़ी का हिस्सा है. लेकिन अब आम जनता इनसे दूरी बना रही है.
मुस्लिम समाज से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ओवैसी जैसे नेताओं को लोगों को भड़काने के बजाय सामाजिक समरसता की बात करनी चाहिए. राहुल गांधी न केवल देश में आगजनी कर रहे हैं बल्कि विदेशी अखबारों के साथ मिलकर India को बदनाम करने का काम भी कर रहे हैं. लगता है उन्हें देश से ज्यादा विदेश से प्यार हो गया है.
Union Minister ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को ‘नेपो किड’ करार देते हुए कहा कि दोनों केवल बड़े Political घरानों से आने के कारण ही पहचाने जाते हैं. अगर ये खानदानी राजनीति के वारिस नहीं होते तो मोहल्ले के लोग भी इन्हें नहीं पहचानते. लेह से लेकर मणिपुर तक आग भड़काने का काम राहुल गांधी ने किया है.
वहीं, राहुल गांधी द्वारा ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ने वाले बयान पर Thursday को उन्होंने कहा कि वे अर्बन नक्सल की ओर बढ़ रहे हैं. राजनीति में हाइड्रोजन और न्यूक्लियर बम नहीं होते हैं. राजनीति सामाजिक सरोकार और लोकतांत्रिक व्यवस्था का है, आग लगाने का नहीं है. वे देश में गृह युद्ध करवाना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा था कि राहुल गांधी जिस ढंग की भाषा बोल रहे हैं, अगर वह भाषा मैं बोलूं तो उन्हें बड़ा बुरा लगेगा. Prime Minister Narendra Modi को वे जिस ढंग से कर रहे हैं कि वे आठ महीने बाद घर से नहीं निकल सकते. पीएम मोदी पर 140 करोड़ लोगों का भरोसा है और वे देश के Prime Minister हैं. लेकिन, यह कहा जाता है कि राहुल गांधी तो नेपो किड हैं.
–
पीएसके