Mumbai , 26 सितंबर . भारतीय सिनेमा के दिग्गज Actor देवानंद की Friday को 102वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर Lok Sabha सांसद और Actor शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ही जैकी श्रॉफ ने उन्हें याद करते हुए social media पर पोस्ट किया.
शत्रुघ्न ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “देवानंद की जयंती पर उनका प्रेरणादायक वीडियो ‘पर्ल्स ऑफ विजडम’ को प्यार और सम्मान के साथ याद कर रहा हूं. स्टाइलिश और हमेशा युवा रहने वाले इस महान फिल्ममेकर ने बदलते समय और भविष्य की गहरी बातें साझा कीं. उनके मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगा. देव साहब अमर रहें.”
पोस्ट की गई तस्वीरों में शत्रुघ्न देवानंद के साथ नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में शत्रुघ्न और देवानंद साथ में मीडिया के सामने तस्वीर खिंचवाते नजर आ रहे हैं. बाकी दो तस्वीरें एक फिल्म के सीन की हैं. तस्वीर देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये फिल्म ‘गैम्बलर’ की है.
साल 1971 में रिलीज हुई ‘गैम्बलर’ में देवानंद के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, मुमताज बेगम, जीवन, मनोरमा, सचिन पिलगांवकर, जगदीश राज, राशिद खान जैसे कलाकार शामिल थे. फिल्म का निर्देशन अमरजीत ने किया था. इसके लेखक कौशल भारती थे.
इसी के साथ ही Actor जैकी श्रॉफ ने भी इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर देवानंद के साथ मोनोक्रोम वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आप हमारे दिल में हमेशा रहेंगे.”
देवानंद ने छह दशकों से अधिक लंबे करियर में भारतीय सिनेमा में Actor, लेखक, निर्देशक और निर्माता के रूप में काम किया. उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और कई सफल फिल्मों का निर्माण भी किया.
देवानंद ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘हम एक हैं’ से की थी. इसके बाद वह ‘गाइड’, ‘काला पानी’, और ‘ज्वेल थीफ’ जैसी सफल फिल्मों में नजर आए थे. उन्हें 2001 में पद्म भूषण और 2002 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
–
एनएस/एबीएम