New Delhi, 26 सितंबर . BJP MP निशिकांत दुबे ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए Government पर आरोप लगाया है कि 2004 से 2014 तक के कार्यकाल में बड़े व्यापारियों को 8 लाख करोड़ रुपए की टैक्स छूट देकर गरीबों से लूट की गई और अमीरों को मालामाल किया गया.
दुबे ने यह आरोप Lok Sabha में दिए गए जवाब और सीएजी (कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) और पीएसी (पब्लिक अकाउंट्स कमिटी) की रिपोर्ट का हवाला देकर लगाया है.
BJP MP निशिकांत दुबे ने Friday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर रिपोर्ट को शेयर किया. उन्होंने लिखा, “8 लाख करोड़ की बड़े व्यापारी को लूट की छूट सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की Government ने दी. भ्रष्ट कांग्रेस ने 2004 से लेकर 2014 तक गरीबों को लूटा और अमीरों को मालामाल किया. यह Lok Sabha में दिया जवाब और सीएजी यानी पीएसी की रिपोर्ट है.”
उन्होंने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से भी सवाल किया. उन्होंने पूछा, “किस-किस को कितने पैसे लेकर टैक्स में लूट की छूट दी राहुल गांधी? यह तो आपके नाक के नीचे हुआ.”
यह पहली बार नहीं है जब निशिकांत दुबे ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले, वे कांग्रेस पर ‘कॉरपोरेट दलाली’ का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने इसे लेकर राहुल गांधी और जयराम रमेश से तीखे सवाल पूछे थे.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “कांग्रेस पार्टी की ‘कॉरपोरेट दलाली’ और ‘भारतीय पैसे’ को स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा करने की कहानी राहुल गांधी आपकी जुबानी, 19 मार्च 1985 को जब राजीव गांधी Prime Minister और विश्वनाथ प्रताप सिंह वित्त मंत्री थे, Mumbai एयरपोर्ट पर दो व्यक्तियों (अमीन साहब और नानावती) के पास से लगभग 3.5 लाख अमेरिकी डॉलर (तत्कालीन मूल्य के हिसाब से आज करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक) जब्त किए गए थे. वित्त मंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने Lok Sabha में स्पष्ट किया था कि यह पैसा मुरुगेश जयकृष्ण का है.”
BJP MP ने दावा किया था कि जयकृष्ण Gujarat में व्यापार करने वाला कांग्रेस का कार्यकर्ता था, जिसने Gujarat विधानसभा चुनाव में 65 लोगों को 10-10 लाख रुपए दिए, Ahmedabad में 50 एकड़ जमीन मात्र 1 रुपए में दी और 1982 के एशियाई खेलों के लिए पूरा गेम्स विलेज बनवाया.
–
एफएम/