भुवनेश्वर, 25 सितंबर . मेक इन इंडिया पहल के 11 सफल और परिवर्तनकारी वर्ष पूरे होने पर Chief Minister मोहन चरण माझी ने इसे पीएम मोदी की ओर से शुरू किया गया ऐतिहासिक प्रयास बताया है.
सीएम माझी ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, मेक इन इंडिया पहल ने 11 परिवर्तनकारी वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस ऐतिहासिक प्रयास ने स्वदेशी की भावना को आगे बढ़ाया है, स्वरोजगार के नए रास्ते खोले हैं और स्वावलंबन के मार्ग को सुदृढ़ किया है, जिससे आत्मनिर्भर India की नींव रखी गई है.”
सीएम माझी ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, “अपने समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों, विशाल तटरेखा, गतिशील औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र और प्रतिभाशाली प्रतिभाओं के साथ, Odisha इस यात्रा में एक गौरवशाली भागीदार रहा है. राज्य सेमीकंडक्टर नीति और इलेक्ट्रॉनिक घटक विनिर्माण नीति के तहत उभरते अवसरों का सक्रिय रूप से लाभ उठा रहा है, साथ ही इस्पात, एल्युमीनियम और खनिज जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहा है, जिससे India की वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थिति मजबूत हो रही है.”
बता दें कि मेक इन इंडिया पहल 25 सितंबर, 2014 को Prime Minister Narendra Modi द्वारा शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य India को विनिर्माण, डिजाइन और नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाना, निवेश को बढ़ावा देना और व्यापार करने में आसानी लाना है. इस पहल के जरिए India आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है.
इस पहल के तहत ‘व्यापार करने में सुलभता’ को उद्यमशीलता के लिए महत्त्वपूर्ण माने जाने के साथ स्टार्टअप्स और स्थापित उद्यमों के लिए कारोबारी माहौल में सुधार के उपायों को लागू किया गया और Government ने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा बनाने के लिए औद्योगिक गलियारों एवं स्मार्ट शहरों के विकास को प्राथमिकता दी.
–
वीकेयू/डीएससी