पश्चिम बंगाल: हुगली में नवरात्रि के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात

हुगली, 25 सितंबर . पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में नवरात्रि और दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हुगली जिला ग्रामीण Police ने इस वर्ष उत्सव को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं.

Police अधीक्षक कमनासिस सेन ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 4,500 पूजा पंडाल स्थापित किए गए हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए व्यापक उपाय किए गए हैं.

महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए Police ने प्रमुख स्थानों पर cctv कैमरों की व्यवस्था की है. जिला Police कंट्रोल रूम से 960 कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके अतिरिक्त, पूजा समितियों द्वारा लगाए गए 10,630 कैमरों का रिकॉर्ड भी Police के पास उपलब्ध रहेगा, ताकि हर क्षेत्र में निगरानी सुनिश्चित हो. यह कदम भीड़ प्रबंधन और अपराध रोकथाम में सहायक होगा.

Police अधीक्षक ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कई स्थानों पर बदलाव किए गए हैं. अरामबाग के रामकृष्ण सेतु पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. ट्रैफिक से संबंधित जानकारी और नोटिफिकेशन नियमित रूप से हुगली ग्रामीण Police के फेसबुक पेज पर साझा किए जा रहे हैं.

भक्तों की सुविधा के लिए इस बार एक अनूठी पहल की गई है. Police ने क्यूआर कोड जारी किए हैं, जिन्हें स्कैन करके लोग यह जान सकेंगे कि किस पंडाल में पूजा हो रही है और वहां पहुंचने का मार्ग क्या है. यह सुविधा भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सहूलियत के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी.

सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए जिले में 70 Police असिस्टेंट बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां लोग किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, श्रावणी मेला की तर्ज पर बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए विशेष परिक्रमा व्यवस्था की गई है.

Police ने लोगों से अपील की है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और किसी भी आपात स्थिति में Police हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें.

सुरक्षा व्यवस्था में 300 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी, 500 से अधिक constable और 4,500 से अधिक ट्रैफिक वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं. ये सुरक्षा कर्मी 24 घंटे सक्रिय रहकर उत्सव के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखेंगे.

Police अधीक्षक कमनासिस सेन ने विश्वास जताया कि इस बार की दुर्गा पूजा पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न होगी. उन्होंने लोगों से सहयोग और जिम्मेदारी के साथ उत्सव मनाने की अपील की.

एकेएस/डीएससी