Mumbai , 25 सितंबर . Actress करिश्मा तन्ना इन दिनों सूरत में हैं, यहां वह सबसे बड़े डांडिया कार्यक्रम की मेजबानी करने पहुंची हैं. इसकी मेजबानी करने के साथ ही वह अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रख रही हैं.
शो को होस्ट करने के बाद करिश्मा तन्ना रात को 3 बजे भी जिम जाती दिखाई दीं. इसकी जानकारी उनके social media अकाउंट से मिली. इसका एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Actress करिश्मा तन्ना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जिम जाती और ट्रेडमिल पर वॉक करती दिखाई दे रही हैं. एक वीडियो में वह सुबह 3 बजे अपने नवरात्रि के शो का पैकअप करती दिखाई दे रही हैं. देर रात तक काम करने और नींद की कमी के बावजूद Actress सुबह जिम जाना नहीं भूलीं.
करिश्मा तन्ना ने हमेशा एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाई है, और अपने social media अकाउंट पर इसकी तस्वीरें और वीडियो वो लगातार साझा करती रहती हैं. इनके जरिए वह फैंस को फिट रहने के लिए प्रेरित करती दिखाई देती हैं.
कुछ समय पहले अपने पति के साथ वह छुट्टियां मनाने विदेश गई थीं. इस दौरान भी वह जिम जाने से नहीं चूकीं. हाल ही में वो Ahmedabad की ट्रिप पर गई थीं, इसके लिए भी उन्होंने प्लेन नहीं, ट्रेन की जर्नी चुनी थी.
यही नहीं, सूरत में अपने डांडिया प्रोग्राम के लिए भी वह ट्रेन से सफर कर वहां पहुंची. इसकी जानकारी उन्होंने social media पर दी थी. करिश्मा ने अपने social media अकाउंट पर एक कैरोसेल पोस्ट शेयर किया था जिसमें ट्रेन से सफर करती उनकी कई तस्वीरें थीं. करिश्मा एक तस्वीर में किताब पढ़ रही थीं और कैमरे के लिए पोज भी देते दिखाई दी थीं. सूरत से पहले करिश्मा अपने पति वरुण बंगेरा और परिवार के साथ महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की यात्रा पर गई थीं.
करिश्मा तन्ना को वेब सीरीज ‘स्कूप’ के लिए जाना जाता है. हंसल मेहता की इस सीरीज में उन्होंने एक जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया था. यह सीरीज काफी हिट हुई थी. उन्हें विक्की कौशल और रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘संजू’ में एक छोटी सी भूमिका में भी देखा गया था. इससे पहले वो कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दी थीं.
–
जेपी/डीएससी