दौसा, 25 सितंबर . Rajasthan के दौसा जिले में आयोजित Chief Minister रोजगार उत्सव में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए. यह जिला स्तरीय आयोजन सूचना केंद्र परिसर में हुआ, जहां नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.
दोपहर में शुरू हुए इस समारोह में बांसवाड़ा से Prime Minister Narendra Modi के कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया.
पीएम मोदी के संबोधन के बाद जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, महुवा विधायक राजेंद्र मीणा और बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल ने कहा कि Prime Minister ने युवाओं को रोजगार का अनमोल उपहार दिया है. केंद्र और राज्य की भाजपा Governmentें ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सिद्धांत पर काम कर रही हैं, जिसमें अंत्योदय का भाव प्रमुख है.
उन्होंने कांग्रेस Government पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में पेपर लीक की घटनाओं ने युवाओं के भविष्य को खतरे में डाला, लेकिन भाजपा Government में ऐसी कोई घटना नहीं हुई और पारदर्शी तरीके से युवाओं को रोजगार मिल रहा है.
महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि हमारी Government का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान का है. हमें विश्वास है कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है.
बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा ने बताया कि Prime Minister ने हाल ही में 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. ये परियोजनाएं भविष्य में ऊर्जा क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी.
उन्होंने कहा कि Rajasthan में परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता आएगी और राज्य अग्रणी भूमिका निभाएगा.
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रामस्वरूप चौहान ने बताया कि जिले के 526 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.
इनमें पशु परिचर (288), कार्मिक विभाग के कनिष्ठ सहायक (142), तकनीकी शिक्षा के कनिष्ठ अनुदेशक (61), शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) (9), अध्यापक लेवल-तृतीय (10), पुस्तकालयाध्यक्ष (1), प्रयोगशाला सहायक (2), कनिष्ठ सहायक (1), अल्पसंख्यक विभाग के छात्रावास अधीक्षक (3), चिकित्सा विभाग के संगणक (2), जीएनएम (3), महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (2) और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ सहायक (2) शामिल हैं.
–
एकेएस/डीएससी