सीएम सोरेन ने 160 नवनियुक्त चिकित्सकों और मेडिकल शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

रांची, 25 सितंबर . Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन ने राज्य में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के लिए नवनियुक्त 160 सहायक प्राध्यापकों, दंत चिकित्सकों और चिकित्सा पदाधिकारियों को Thursday को नियुक्ति पत्र सौंपे.

इस मौके पर Jharkhand मंत्रालय में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारियों की नियुक्ति राज्य की स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है. Chief Minister ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा केवल पेशा नहीं, बल्कि सेवा भावना है.

उन्होंने नवनियुक्त चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा, “आपसे गरीब, कमजोर और असहाय जनता को काफी उम्मीदें हैं. आपकी संवेदनाएं धरातल पर दिखनी चाहिए, ताकि इसका लाभ सीधे मरीजों को मिल सके.” उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद बहुत कुछ किया जा सकता है. मरीजों को इलाज के साथ संवेदना और सेवा की भी उतनी ही आवश्यकता है.

Chief Minister ने कहा, “आपके व्यवहार और प्रभाव से ही मरीजों को बेहतर माहौल मिल सकता है.” सोरेन ने स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर सामने आ रही नई चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि इनके समाधान में चिकित्सकों की अहम भूमिका है. हमारी Government ने ऐसी व्यवस्था बनाई है, जिसमें चिकित्सकों और चिकित्सा पदाधिकारियों के सहयोग से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाएगा. कोविड-19 का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह बीमारी पूरी दुनिया के लिए चुनौती थी, लेकिन Government ने बेहतर प्रबंधन से इससे सफलतापूर्वक मुकाबला किया.

उन्होंने कहा कि आज कई बीमारियां मनुष्य की जीवनशैली और आदतों से पैदा हो रही हैं, और समाधान भी समाज को ही खोजना होगा. Chief Minister ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि राज्य में पदस्थापित चिकित्सकों के कार्यों का आकलन कर बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने की परंपरा शुरू की जाए. इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वे बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रेरित होंगे.

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, Chief Minister के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, जेएमएचआईडीपी के एमडी अबु इमरान और स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव डॉ. नेहा अरोड़ा सहित कई महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहे.

एसएनसी/डीएससी