Mumbai , 25 सितंबर . भोजपुरी सिनेमा की मशहूर Actress रानी चटर्जी की हाल ही में फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ रिलीज हुई थी, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आई थी. इसके लिए Actress ने social media के जरिए अपने प्रशंसकों के प्रति आभार जताया है और फिल्म की सफलता की खुशी साझा की है.
रानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ के दो पोस्टर पोस्ट किए हैं, जिसमें उनके साथ फिल्म के अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ Actress ने कैप्शन में लिखा, “दर्शकों को चुगलखोर बहुरिया टीम की ओर से ढेर सारा धन्यवाद. अब मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं बेस्ट चुगलखोर बहुरिया हूं. मुझसे बेहतर चुगली कोई नहीं कर सकता.”
इस मजेदार कैप्शन के साथ रानी ने फिल्म के प्रति अपने उत्साह को जाहिर किया और दर्शकों के प्यार को सराहा.
इसके अलावा, रानी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ खास पल भी प्रशंसकों के साथ साझा किए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए, जिनमें वह अपने सह-कलाकारों के साथ मस्ती करती और सीन शूट करती दिख रही हैं.
‘चुगलखोर बहुरिया’ एक मनोरंजक भोजपुरी फिल्म है, जिसमें रानी के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है. उनकी हास्य भरी अदा और दमदार डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
social media पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं भी सकारात्मक रही हैं, जहां लोग रानी की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की तारीफ कर रहे हैं.
रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा का एक जाना-माना नाम हैं. उनकी यह फिल्म एक बार फिर साबित करती है कि वह दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. उनके फैंस अब उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
–
एनएस/जीकेटी