देश के मुसलमान पिछड़े रहे हैं तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस: गुलाम अली खटाना

जम्मू, 25 सितंबर . लद्दाख में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन और भाजपा कार्यालय में आगजनी की घटना के लिए भाजपा के राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह हिंसा कांग्रेस की देन है.

BJP MP गुलाम अली खटाना ने से बात करते हुए कहा, “लद्दाख के लोग शांत स्वभाव के हैं. पिछले 70 वर्षों में वहां के लोगों का शोषण हुआ है. कांग्रेस की Government में लद्दाख के लोगों के साथ भेदभाव किया गया. लद्दाख के लोगों को कश्मीर से और कश्मीर के लोगों को जम्मू से लड़ाने की कोशिश की गई है.”

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और गृहमंत्री अमित शाह लद्दाख पर खुद नजर बनाए हुए हैं. भाजपा Government शोषण नहीं करती है, बल्कि उनकी मांगों को पूरा करती है. लद्दाख की जो मांग थी, उसे हमने पूरा किया है. गुलाम अली खटाना ने कहा कि वहां के लोगों को भड़काकर हिंसा कराई गई है.

केंद्र Government लगातार लद्दाख का विकास कर रही है. कई मामलों में लद्दाख नंबर वन पर पहुंच गया है. वहां के लोगों को कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है. बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है.

Lok Sabha नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर उन्होंने कहा कि हमको ही पता है राहुल गांधी के पास कोई बम नहीं है. विपक्ष के नेताओं को संसद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. संसद में किस तरह कार्यवाही चलनी चाहिए, उस पर ध्यान देना चाहिए और रचनात्मक नीतियों को आगे बढ़ाना चाहिए.

Bollywood Actor शाहरुख खान को पुरस्कार दिए जाने पर खटाना ने कहा कि 70 साल से अगर देश के मुसलमान पिछड़े रहे हैं, तो इसकी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है. अगर मुस्लिमों को आतंकवादियों से जोड़ा गया, तो यह काम भी कांग्रेस पार्टी ने किया है. कांग्रेस पार्टी ने केवल तुष्टिकरण की राजनीति की है.

उन्होंने कहा कि मुसलमान भी देश के नागरिक हैं. Prime Minister मोदी मुसलमानों के लिए बड़े-बड़े सुधार लाए हैं. हम मुस्लिम समुदाय के साथ कोई भेदभाव नहीं करते.

एसएके/वीसी