डीपफेक वीडियो अलर्ट: पाकिस्तानी एक्स हैंडल ने एयर मार्शल का फर्जी वीडियो फैलाया, फैक्ट चेक में गलत निकला दावा

New Delhi, 25 सितंबर . social media पर Pakistan समर्थित एक एक्स हैंडल एक डीपफेक वीडियो वायरल कर रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एयर मार्शल राकेश सिन्हा ने यह स्वीकार किया है कि Pakistanी ड्रोन दिल्ली और Gujarat तक पहुंच गए और India की एस-400 प्रणालियां नष्ट की जा रही हैं.

हालांकि, यह दावा बिल्कुल गलत है. पीआईबी फैक्ट चेक ने इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी करार दिया है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि एयर मार्शल राकेश सिन्हा ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

असल में एयर मार्शल सिन्हा ने जानकारी दी थी कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में हेडक्वार्टर्स इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ द्वारा एक बड़ा अभ्यास किया जाएगा, जिसमें ड्रोन और काउंटर-ड्रोन सिस्टम की क्षमताओं का परीक्षण किया जाएगा.

दिल्ली में आयोजित एयर डिफेंस सिस्टम्स पर एक कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” से कई महत्वपूर्ण सबक मिले हैं और यह ज़रूरी है कि सैन्य सोच और योजना में India हमेशा अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे रहे.

Government ने चेतावनी दी है कि इस तरह के एआई-जनरेटेड वीडियो केवल लोगों को गुमराह और भ्रमित करने के लिए फैलाए जाते हैं.

साथ ही, लोगों से अपील है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध कंटेंट को शेयर करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें और ग़लत सूचनाओं के प्रसार पर रोक लगाने में सहयोग करें.

डीएससी/