बनासकांठा, 25 सितंबर . केंद्र Government के स्वच्छता ही सेवा ‘स्वच्छोत्सव’ अभियान 2025 के अंतर्गत Gujarat के ग्रामीण विकास मंत्री राघवजी पटेल ने पालनपुर तालुका के रूपपुरा गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर श्रमदान किया और ग्रामीणों से बातचीत की. इस अवसर पर मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि स्वच्छता ही सच्ची भक्ति है और यह हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है.
उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान में शामिल होकर श्रमदान करने का आह्वान किया ताकि स्वच्छ भारत, स्वच्छ Gujarat, स्वच्छ गांव के संकल्प को साकार किया जा सके.
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi पूज्य बापू के स्वच्छ India के स्वप्न को साकार कर रहे हैं. देश स्वच्छता की ओर अग्रसर है, ऐसे में प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जुड़कर अपने घर, गांव और शहर को स्वच्छ रखना चाहिए. Chief Minister भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य भर में स्वच्छता को बढ़ावा देने वाली योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्रमदान के माध्यम से अधिक से अधिक लोग इस प्रयास से जुड़ेंगे.
मंत्री राघवजी पटेल ने कहा कि हर वर्ष की तरह India Government महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 17 सितंबर से 31 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ पखवाड़ा मना रही है. Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन पर शुरू हुआ यह अभियान घर-घर पहुंच गया है. अबतक Prime Minister के नेतृत्व में 44 करोड़ घरों में स्वच्छ शौचालयों का निर्माण हो चुका है. Gujarat को आज खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया है. स्वच्छ India मिशन, जिसके इस वर्ष 11 वर्ष पूरे हो रहे हैं, इसके अंतर्गत ‘स्वच्छोत्सव’ के रूप में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक नागरिक को इस अभियान के मुख्य संदेश ‘एक दिन-एक घंटा-एक साथ’ को अपनाकर अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का प्रयास करना चाहिए.
इस दौरान मंत्री राघवजी ने रूपपुरा के ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें स्वच्छता पर विशेष जोर देने का आह्वान किया. इसके साथ ही मंत्री ने उपस्थित लोगों को एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद करने, पर्यावरण के अनुकूल विकल्प अपनाने, कूड़े के ढेर हटाने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर India की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
–
एसके/डीकेपी