अभिनेत्री काजोल ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार से पूछा ‘मस्का लगा रहे हो?’

Mumbai , 25 सितंबर . Actress काजोल ने social media पर अक्षय कुमार से एक सवाल पूछा है. काजोल ने अक्षय कुमार की इंस्टा स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उनसे पूछा, “मस्का लगा रहे हो?”

काजोल ने यह सवाल अक्षय से क्यों किया, इसकी एक मजेदार कहानी है.

दरअसल, Thursday को अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और काजोल को उनके नए टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ का एक वीडियो साझा किया था.

प्रीमियर एपिसोड का वीडियो शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने दोनों को बधाई दी. इस क्लिप में काजोल सलमान खान और आमिर खान से पूछ रही हैं कि वह दोनों अच्छे दोस्त कैसे बने?

वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, “मजेदार, दिल को छू लेने वाला और ढेर सारी कहानियों से भरा जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी, ऐसा ही होता है जब ट्विंकल खन्ना और काजोल साथ होते हैं. पहला एपिसोड आ गया है, जाकर देखें, यह वाकई टू मच है!”

उनकी इसी पोस्ट का एक स्क्रीनशॉट काजोल ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लगाते हुए लिखा, “मस्का लगा रहे हो?”

वैसे अक्षय कुमार शुरू से ही इस टॉक शो का प्रमोशन अपने social media अकाउंट से करते रहते हैं. काजोल का इशारा इसी तरफ था.

अक्षय कुमार ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें काजोल और ट्विंकल ने अपने शो में आमिर खान और सलमान खान की दोस्ती पर सवाल किया था. इसका जवाब देते हुए सलमान खान कहते हैं, “हमारी दोस्ती पहले से ही गहरी थी, इसकी शुरुआत ‘अंदाज अपना-अपना’ के सेट से हुई थी. तब यह 7 बजे ही सेट पर आ जाता था और मैं 9 बजे.”

आमिर खान ने बताया कि, “दरअसल, मुझे लगता है कि यह तब हुआ जब मेरा रीना से तलाक हुआ था. आपको याद है? आप डिनर पर आए थे और तब सलमान और मैं पहली बार एक-दूसरे से ठीक से जुड़े. क्योंकि उससे पहले मुझे लगता था कि भाई टाइम पर नहीं आता, हमको बहुत प्रॉब्लम होती थी, ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म के सेट पर.”

जेपी/एबीएम