New Delhi/Mumbai , 25 सितंबर . New Delhi/Mumbai , 25 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने Maharashtra के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण जनहानि और बड़े पैमाने पर फसलों के नुकसान पर दुख जताया है. इसके साथ ही, राहुल गांधी ने Government से राहत कार्यों में तेजी लाने की अपील की है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “Maharashtra के मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण जनहानि और बड़े पैमाने पर फसलों के नुकसान की खबर बेहद दुखद है. इस मुश्किल वक्त में मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. Government और प्रशासन से अपील है कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और फसलों की बर्बादी का आकलन करके किसानों की पूरी मदद की जाए.”
इस दौरान, राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करें.
Maharashtra के मराठवाड़ा क्षेत्र में दर्जनों गांव जलमग्न हैं. भारी बारिश से नागरिकों और किसानों को भारी नुकसान हुआ है. बीड जिले के 11 तालुका भारी बारिश के कारण तबाह हो गए. सोलापुर जिले में भी भारी बारिश के कारण भीषण बाढ़ आ गई.
इन गंभीर हालातों में Maharashtra के Chief Minister और उपChief Minister इलाकों का दौरा करके प्रभावित नागरिकों और किसानों से मुलाकात कर रहे हैं. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Wednesday को लातूर में प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली.
उपChief Minister अजित पवार ने Thursday को भारी बारिश से प्रभावित रायमोहा और येवलवाड़ी क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान, उन्होंने पुल बहने और भारी बारिश से किसानों के खेतों को हुए भारी नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए उनकी पीड़ा को समझा.
अजित पवार ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी Government उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे गांवों में हुए नुकसान का पंचनामा करके आगे की आर्थिक सहायता प्रदान करने की कार्रवाई तुरंत करें.”
उन्होंने बीड निर्वाचन क्षेत्र के खोकरमोहा गांव का भी दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया. अजित पवार ने कहा, “मैंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनसे और उनके परिवारों से पूछताछ की. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि Government आपके साथ पूरी तरह खड़ी है. मैंने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं कि हम संकट के दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन हम सब मिलकर इस संकट से उबरेंगे.”
मंत्री छगन भुजबल ने नासिक जिले के येओला तालुका में क्षतिग्रस्त कृषि भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान, एक पीड़ित किसान निरीक्षण दल के सामने अपना दुख व्यक्त नहीं कर सका और फूट-फूट कर रोने लगा. मंत्री भुजबल ने किसान को सांत्वना दी और उन्हें पूरी सहायता का आश्वासन दिया. छगन भुजबल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों की मदद करना राज्य Government की ‘पहली प्राथमिकता’ है.
हालांकि, Chief Minister और उपमुख्यमंत्रियों के दौरों पर शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत ने कहा, “मराठवाड़ा का हालिया दौरा सिर्फ प्रतीकात्मक था. लाखों किसान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं, पूरे जिले तबाह हो गए हैं. Chief Minister और उपमुख्यमंत्रियों सहित नेतृत्व अभी तक संकट की वास्तविक सीमा और प्रभावित परिवारों की पीड़ा को समझ नहीं पाया है.”
–
डीसीएच/