वृंदावन, 25 सितंबर . President द्रौपदी मुर्मू ने वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए हैं. President के दर्शन के लिए मंदिर को कुछ समय के लिए आम भक्तों के लिए बंद रखा गया, ताकि उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके. इस दौरान रिजर्व समय में किसी भी भक्त को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई.
President द्रौपदी मुर्मू Thursday को स्पेशल ट्रेन से मथुरा के वृंदावन पहुंचीं. रेलवे स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह समेत तमाम सीनियर अधिकारियों ने President का स्वागत किया. इसके बाद, President ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. वे निधिवन पहुंचीं.
कार्यक्रम के अनुसार, President द्रौपदी मुर्मू दोपहर 3:30 बजे मथुरा के कुब्जा कृष्ण मंदिर पहुंचेंगी, जहां वह करीब 30 मिनट तक रहेंगी. इसके बाद, 4:15 बजे वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचेंगी, जहां वह दर्शन और पूजन करेंगी. शाम 5 बजे President मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी, जहां से वह ट्रेन से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगी.
President जिस स्पेशल ट्रेन से वृंदावन पहुंची हैं, वह महाराजा Express Train है. 16 कोच की ये ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होती है, जिसमें President के साथ उनके स्टाफ के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. President ने पिछली बार जून 2023 में इसी विशेष ट्रेन से सफर किया था और वे भुवनेश्वर से अपने गृहनगर रायरंगपुर (Odisha) गई थीं. 2 साल 3 महीने बाद President मुर्मू ने दोबारा इस ट्रेन से सफर किया है.
President द्रौपदी मुर्मू के मथुरा-वृंदावन दौरे को लेकर रेलवे स्टेशनों, लाइनों के किनारे और ओवरब्रिजों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. आरपीएफ और जीआरपी के जवान पूरे सेक्शन में तैनात हैं. President के पहुंचने से पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों ने सुचारू यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की. श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर और President के यात्रा कार्यक्रम के अन्य स्थलों पर सुरक्षा के सभी पहलुओं की गहन जांच की गई.
–
डीसीएच/