‘आर्थिक मोर्चे पर बड़ी घोषणाएं संभव’, जीएसटी पर प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान

ग्रेटर नोएडा, 25 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने GST दरों में बदलाव के बाद भविष्य में आर्थिक मोर्चे पर बड़े सुधार की घोषणा की है. Thursday को उन्होंने कहा कि 2025 में प्रमुख सुधार किए जाएंगे. साथ ही उम्मीद जताई कि जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी, लोगों पर कर का बोझ कम होता जाएगा.

Prime Minister मोदी ने Thursday को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर बनने और स्वदेशी उत्पाद बनाने और उन्हें अपनाने की अपील की.

Prime Minister ने कहा, “देश GST बचत उत्सव मना रहा है, लेकिन हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं. 2017 में हमने GST लाकर देश की आर्थिक मजबूती का काम किया और 2025 में हम GST सुधार लेकर आए और फिर से आर्थिक मजबूती होंगे. जैसे-जैसे देश आर्थिक रूप से मजबूती होगा, वैसे-वैसे टैक्स का बोझ कम होता जाएगा.” उन्होंने कहा कि देशवासियों के आशीर्वाद से GST रिफॉर्म का सिलसिला निरंतर चलता रहेगा.

Prime Minister Narendra Modi ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, “कुछ Political दल देश के लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. 2014 के पहले जो लोग Government चला रहे थे, उनकी नाकामियां छिपाने के लिए कांग्रेस और उसके साथी दल जनता से झूठ बोल रहे हैं. सच्चाई यह है कि कांग्रेस Government में टैक्स की लूट मची हुई थी. लूटे हुए धन में से भी लूट होती थी.”

उन्होंने आरोप लगाए कि 2014 से पहले देश के आम नागरिकों को टैक्स की मार से निचोड़ा जा रहा था. यह हमारी Government है जिसने टैक्स को बड़े पैमाने पर कम किया है और महंगाई कम की है. हमने देश के लोगों की आमदनी और बचत दोनों बढ़ाई हैं.

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 2014 से पहले सिर्फ 2 लाख रुपए तक का इनकम टैक्स माफ था. आज 12 लाख रुपए की इनकम टैक्स फ्री है. उन्होंने कहा कि नए GST रिफॉर्म से ही इस साल देशवासियों के ढाई लाख करोड़ रुपए बचेंगे. इसलिए देश आज गर्व के साथ GST बचत उत्सव मना रहा है.

इस दौरान, Prime Minister मोदी ने विदेशी कंपनियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा, “आज India के पास रिफॉर्म की स्ट्रॉन्ग बिल पावर है. हमारे पास डेमोक्रेटिक और पॉलिटिकल स्टेबिलिटी है. पॉलिसी प्रिटेक्टिविलिटी भी है. सबसे बड़ी बात यह है कि India के पास बहुत बड़ी युवा और स्किल्ड वर्कफोर्स है. ये सारी बातें दुनिया के किसी देश में नहीं हैं. India में हर चीज मौजूद है.”

उन्होंने कहा, “दुनिया का कोई भी इन्वेस्टर और कंपनी अगर अपनी ग्रोथ को नए पंख लगाना चाहता है तो India में निवेश सबसे किफायती डील है. सभी के लिए India में निवेश करना, यूपी में निवेश करना विन-विन सिचुएशन है.”

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम सभी के प्रयास से ‘विकसित भारत’ और ‘विकसित यूपी’ बनाएंगे.

डीसीएच/वीसी