New Delhi, 25 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की एक बेहद खास और भावपूर्ण पोस्ट social media पर साझा की. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर दक्षिण India की प्रसिद्ध और सम्मानित गायिका पी. सुशीला द्वारा गाया गया भक्ति गीत ‘जय जय देवी दुर्गा देवी’ शेयर किया.
इस पोस्ट के माध्यम से Prime Minister ने नवरात्रि पर्व के इस पावन अवसर पर मां कूष्मांडा के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट की. यह गीत न केवल देवी की महिमा का बखान करता है, बल्कि भक्तों के मन में भक्ति और विश्वास की भावना भी जागृत करता है.
Prime Minister मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “नवरात्रि में आज देवी माता के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा को मेरा बारंबार प्रणाम. सूर्य के समान दैदीप्यमान देवी मां से प्रार्थना है कि वे अपने सभी भक्तों को संपन्नता और प्रसन्नता का आशीर्वाद दें. उनका दिव्य आलोक हर किसी के जीवन को प्रकाशित करे.”
पी. सुशीला के बारे में बात करें तो वह भारतीय संगीत जगत की एक अनमोल रत्न हैं. उनका करियर दशकों पुराना है और उन्होंने अपनी मधुर आवाज से तमिल, तेलुगु, कन्नड़, और मलयालम सहित कई भाषाओं में गाकर संगीत प्रेमियों के दिलों को छूआ है.
पी. सुशीला की गायकी ने दक्षिण भारतीय संगीत को एक नई ऊंचाई दी है. उन्होंने करीब 50,000 से भी ज्यादा फिल्मी और भक्ति गीत रिकॉर्ड किए हैं, जो उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है. उनकी आवाज की मिठास और भावनात्मक गहराई उन्हें अन्य गायिकाओं से अलग पहचान देती है.
पी. सुशीला को उनके अद्भुत योगदान के लिए पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया है. वह इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाली पहली महिला पार्श्वगायिका भी हैं, जो एक गौरवपूर्ण इतिहास है.
भक्ति संगीत के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है, खासकर नवरात्रि जैसे धार्मिक अवसरों पर उनके गीत भक्तों के मन और आत्मा को छू जाते हैं. ‘जय जय देवी दुर्गा देवी’ जैसे गीतों में उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति देवी की महिमा और शक्ति का गहन अनुभव कराती है. उनकी गायकी में जो भक्ति झलकती है, वह सुनने वालों को आध्यात्मिक आनंद देती है.
–
पीके/एबीएम