New Delhi, 25 सितंबर . भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने Thursday को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मंत्री आशीष सूद, सांसद प्रवेश वर्मा समेत कई अन्य नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
इस अवसर पर भाजपा दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का ‘एकात्म मानवतावाद’ भारतीय जीवनशैली और आर्थिक व्यवस्था का मूल आधार है. उनका ‘अंत्योदय’ का सिद्धांत हमें यह सिखाता है कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक Governmentी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ नहीं पहुंचता, तब तक वास्तविक विकास संभव नहीं है. भाजपा इन्हीं विचारों को मार्गदर्शक मानकर आगे बढ़ती है.”
BJP MP मनोज तिवारी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए रास्ते पर चलकर Prime Minister Narendra Modi दुनिया के सबसे मजबूत नेताओं में शुमार हो गए हैं. इसी रास्ते पर चलकर India अब विकसित India बनने का सपना देख रहा है.
Union Minister धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भारतीय समाज, अर्थव्यवस्था, शिक्षा और शासन व्यवस्था की स्पष्ट दिशा दिखाई. उनकी दूरदर्शी सोच के कारण ही आज देश में Narendra Modi जैसे लोकप्रिय Prime Minister हैं, जो उन्हीं सिद्धांतों के आधार पर जनकल्याणकारी नीतियां लागू कर रहे हैं. भाजपा सत्ता में आकर हमेशा जनता का आशीर्वाद लेती है और पंडित दीनदयाल के भारतीय दर्शन को व्यवहार में उतारती है.
BJP MP योगेंद्र चंदोलिया ने भी उपाध्याय जी के योगदान को याद किया. उन्होंने कहा कि उनकी जयंती पर हम उनके जीवन और उनके विचारों को याद करते हैं. हमारा संगठन और Government उनके आदर्शों का अनुसरण करते हुए काम करती रहती है. मैं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चरणों में नमन करता हूं और भारतीय जनता पार्टी का काम उनकी प्रेरणा से ही आगे बढ़ता है.
BJP MP कमलजीत सेहरावत ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि India Government की हर योजना में समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा की भावना झलकनी चाहिए. वे केवल Political नेता ही नहीं, बल्कि सामाजिक विचारक और शिक्षाविद भी थे. उनकी विचारधारा आज भी भाजपा को नई ऊर्जा और प्रेरणा देती है.
–
पीएसके