सितंबर के अंत तक पटना में दौड़ने लगेगी मेट्रो रेल: जिबेश कुमार मिश्रा

Patna, 24 सितंबर . बिहार Government के नगर विकास एवं आवास मंत्री जिबेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस महीने के अंत तक Patna में मेट्रो रेल का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि Patna मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम चरण में प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशनों, आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक एवं मलाही पकड़ी के बीच परिचालन शुरू किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 6.20 किलोमीटर है.

नगर विकास एवं आवास मंत्री मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता में विभाग की उपलब्धियों का ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि बिहार के विभिन्न शहर अब देशभर में अपनी स्वच्छता का परचम लहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जा रहा है, लेकिन बिहार में त्योहारों के इस मौसम में यह 17 सितंबर से 29 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव के रूप में करीब डेढ़ महीने तक मनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि Patna मेट्रो रेल परियोजना के फेज-2 के तहत बिहटा, एम्स तथा कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से जोड़ा जाएगा. जिबेश कुमार ने दावा किया कि अगले एक वर्ष में बिहार पूरी तरह कचरा मुक्त राज्य होगा और राज्य के किसी भी कोने में कचरे का अंबार नहीं दिखेगा. वर्ष 2024 में केंद्रीय स्तर पर कचरा मुक्त 100 शहरों की सूची में बिहार की राजधानी Patna और गया को थ्री स्टार रेटिंग तथा भागलपुर और सुपौल को वन स्टार रेटिंग प्रदान की गई है. साथ ही, वर्ष 2024 में स्वच्छता सर्वेक्षण में गंगा टाउन श्रेणी में शामिल कुल 88 शहरों में Patna को देशभर में चौथा, भागलपुर को 15वां, छपरा को 19वां और मुंगेर को 20वां स्थान प्राप्त हुआ है.

उन्होंने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग में जल्द ही नियुक्तियों का पिटारा खुलने वाला है. राज्य के सभी नगर निकायों में आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग ने विभिन्न कोटियों के कुल 15,628 नए पदों का सृजन किया है. 15,628 पदों के विरुद्ध कुल 11,244 पदों पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि आने वाले महीनों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिससे राज्य के हजारों युवकों और युवतियों को Governmentी सेवा में आने का अवसर प्राप्त होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग में कई प्रभाग गठित किए गए हैं.

एमएनपी/डीएससी