![]()
गढ़चिरौली, 24 सितंबर . Maharashtra के नक्सल प्रभावित जिले गढ़चिरौली में एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. जिले में 6 माओवादियों ने Maharashtra की Police महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला के सामने आत्मसमर्पण किया.
ये सभी माओवादी लंबे समय से जंगलों में सक्रिय थे और कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं. आत्मसमर्पण करने वालों पर Maharashtra Government की ओर से कुल 62 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.
Police की जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में भीमन्ना उर्फ वेंकटेश उर्फ सुखलाल मुत्त्या कुलमेथे, उनकी पत्नी विमलक्का सडमेक, इनके साथ एक कमांडर, दो प्रोटेक्शन पार्टी कमिटी मेंबर्स (पीपीसीएम) और एक एरिया कमिटी मेंबर (एसीएम) भी शामिल हैं.
इस आत्मसमर्पण को गढ़चिरौली Police और केंद्रीय रिजर्व Police बल की संयुक्त कोशिशों का नतीजा बताया जा रहा है. 2025 में अब तक गढ़चिरौली जिले में कुल 40 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं.
आत्मसमर्पण की प्रक्रिया Maharashtra राज्य की Police महानिदेशक रश्मि शुक्ला की मौजूदगी में पूरी की गई. उन्होंने कहा कि अब उन्हें समाज की मुख्यधारा में आकर एक सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलेगा.
गढ़चिरौली Police ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “Maharashtra राज्य की Police महानिदेशक रश्मि शुक्ला के समक्ष 6 कट्टर माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. कट्टर माओवादी, डीवीसीएम भीमन्ना उर्फ वेंकटेश उर्फ सुखलाल मुट्या कुलमेथे और उनकी पत्नी डीवीसीएम विमलक्का सादमेक, एक कमांडर, दो पीपीसीएम और एक एसीएम सहित कुल 6 माओवादियों ने Maharashtra की Police महानिदेशक रश्मि शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण किया.”
गढ़चिरौली Police ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, “Maharashtra Government ने उन पर सामूहिक रूप से 62 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. गढ़चिरौली Police और सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयासों से, 2025 तक अब तक कुल 40 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.”
–
वीकेयू/एएस