Mumbai , 24 सितंबर . कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की Patna में हुई बैठक पर Maharashtra भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजके पुरोहित ने तीखी टिप्पणी की. उन्होंने इसे दिखावा बताते हुए जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.
राजके पुरोहित ने से बात करते हुए कहा, “भाजपा की वर्किंग कमेटी की बैठकें, कोर कमेटी की बैठकें और आरएसएस की बैठकें होती हैं. उन्हें लगा कि हम पिछड़ रहे हैं और हमें कुछ नया करना चाहिए, जनता और मीडिया को गुमराह करने के लिए यह बैठक की गई है.”
उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव है, चुनाव में कुछ नया करने के लिए इस तरह की बैठक के लिए बिहार को चुना गया है. कांग्रेस के नेता तो रोज मिलते हैं; इनको बैठक करने की क्या जरूरत है? कांग्रेस में अब तो कुछ ही नेता बचे हुए हैं.
पुरोहित ने कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ही कांग्रेस पार्टी हैं. इनके पास इसके अलावा कोई मुद्दा नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे को अब राजनीति छोड़ देनी चाहिए.
राहुल गांधी के Prime Minister बनने के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा, “हर किसी को सपने देखने का अधिकार है. यहां लोकतंत्र है; कोई कुछ भी बोल सकता है. अगर राहुल गांधी खुद को देश का Prime Minister मानते हैं, तो उन्हें कौन रोक सकता है? सवाल यह है कि क्या कांग्रेस ऐसा करने के काबिल है?”
Prime Minister Narendra Modi की मां को कथित तौर पर अपशब्द बोलने के सवाल पर पुरोहित ने कहा कि यह विपक्ष की सोच को दिखाता है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की उपस्थिति में इस तरह के शब्द कहे गए. विपक्ष अपनी पार्टी को संभाले, नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब अपनी ही पार्टी के लोग आपकी मां को गाली देंगे.
Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता आजम खान की रिहाई पर राजके पुरोहित ने कहा कि आजम खान बड़े अपराधी हैं. उनके ऊपर 250 से ज्यादा मुकदमे हैं. जिस तरह से वे जेल से बाहर आ गए, अब कोई भी बाहर आ सकता है.
–
एसएके/एएस