कोलकाता, 24 सितंबर . पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के कारण हुई कई लोगों की मौत पर अब सियासत शुरू हो गई है. टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि बारिश तो होती है, इसे रोका नहीं जा सकता. हादसा होना दुखद है.
जयप्रकाश मजूमदार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बारिश को कोई रोक नहीं सकता है, यह प्राकृतिक है. बारिश के कारण जलभराव हुआ है जिससे जहां खुले तार थे, वहां यह दुखद हादसा हुआ. यह हादसा नहीं होना चाहिए था.
उन्होंने कहा कि इसके लिए पश्चिम बंगाल Government पर हमला करना सही नहीं होगा. हमने देखा है कि बंगाल से ज्यादा मामले Mumbai में देखे जाते हैं. Mumbai में जलभराव के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. उसके लिए कोई कुछ नहीं बोलता है.
मजूमदार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास पूरी जानकारी नहीं है. पहले उनके पास पूरी जानकारी होनी चाहिए. अगर पूरी जानकारी होती तो वह इस तरह के बयान न देते.
टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने GST कम होने पर कहा कि GST कम होने के बाद अगले दिन जिन चीज़ों को 4 प्रतिशत स्लैब में आना चाहिए, वहां 18 प्रतिशत दिखाई दे रहा था. यह शिकायत हमारे पास कई जगहों से आई है. इसके पीछे क्या राज है, इसके बारे में पता नहीं है.
उन्होंने केंद्र Government पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र Government ने ऐसा क्या किया है कि बंगाल में GST कम नहीं हो रही है. केंद्र Government के अलावा कोई ऐसा कर नहीं सकता है. जो GST है वह केंद्र Government के खाते में जाता है.
जयप्रकाश मजूमदार ने केंद्र Government से पूछा कि पश्चिम बंगाल में दूध के ऊपर GST कम क्यों नहीं दिख रहा है. आज के समय में केंद्र Government कुछ भी कर सकती है.
–
एसएके/डीएससी