मध्य प्रदेश में गौवध प्रतिबंधित : हेमंत खंडेलवाल

Bhopal , 24 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की Madhya Pradesh इकाई के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा है कि राज्य में गौवध प्रतिबंधित है, जहां तक गोमांस पर GST की बात है तो उसे GST काउंसिल द्वारा तय किया जाता है.

दरअसल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य में गोमांस पर GST शून्य होने का आरोप लगाया और Government का वह नोटिफिकेशन भी मीडिया के बीच दिखाया, जिसमें गोमांस पर GST शून्य प्रतिशत होने की बात कही गई है.

इसी मसले पर जब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी क्या कहते हैं, यह तो वे ही जानें. कांग्रेस के नेता केरल में गोमांस की वकालत करते हैं और यहां हमारे राज्य में गौवध पूरी तरह प्रतिबंधित है. वहीं इस तरह का कोई भी काम राज्य में नहीं होता.

GST को लेकर खंडेलवाल ने कहा कि GST काउंसिल राज्य की काउंसिल नहीं है. यह केंद्र में सभी राज्यों को मिलाकर बनाई जाती है. इसमें कांग्रेस शासित राज्यों के प्रतिनिधि भी रहते हैं. यह विषय राज्य का नहीं है. जो राज्य निर्यात करते हैं तो यह उस राज्य का विषय है, यह Madhya Pradesh Government का विषय नहीं है. यह केंद्र का कानून है. केंद्र में सभी राज्यों की Governmentें और सभी राज्यों के जिनमें सभी दल शामिल हैं, उसके प्रतिनिधि शामिल रहते हैं.

राज्य की खेल गतिविधियों की चर्चा करते हुए खंडेलवाल ने कहा है कि राज्य में खेल का माहौल अच्छा है. हमारे प्रदेश में खेल हब बने इसकी लगातार चिंता की जा रही है. देश और दुनिया के कई देश व कई राज्य है, जहां खेल का महत्व कम हुआ, वहां युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर चली गई. राज्य में सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत हुई है. इस आयोजन में विविध खेल स्पर्धाएं हो रही हैं. इनमें क्षेत्रीय युवा खिलाड़ी बड़ी तादाद में हिस्सा ले रहे हैं. राज्य में निचले स्तर पर भी खेल गतिविधियां बढ़ाने की कोशिश हो रही है.

एसएनपी/एसके/जीकेटी