Lucknow, 24 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है और GST रिफॉर्म इसका बड़ा उदाहरण है.
Wednesday को Lucknow में भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने GST 2.0 को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा और हर वर्ग के आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बनेगा.
राज्यसभा सांसद ने GST रिफॉर्म के फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि GST 2.0 से देश के हर वर्ग का आर्थिक सशक्तिकरण होगा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि जो लोग GST को Political फैसला बता रहे हैं, वे गलत हैं. उनको Political चश्मे से बाहर आकर इसकी सराहना करनी चाहिए.
एक सवाल के जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि GST की नई दरों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. त्रिवेदी से यह पूछा गया था कि क्या Government कोई ऐसी व्यवस्था करेगी कि कंपनियों को यह दिशा निर्देश जारी किया जाए कि वे GST की नई और पुरानी दरों की लिस्ट अपने आउटलेट पर लगाएं.
डीजल और पेट्रोल को GST मुक्त करने के प्रश्न पर सांसद ने कहा कि यह फैसला GST काउंसिल करती है और इसके लिए सभी Governmentों की सहमति जरूरी होती है. वोट चोरी के मामले में उन्होंने विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि विरोधी दल पहले ईवीएम को हैक करने का आरोप लगाते थे लेकिन जब वे सीटें जीतते हैं तो वे दावे नहीं करते. इसलिए यह साफ़ है कि वोट चोरी का जो शोर शराबा हो रहा है वह दुष्प्रचार के अलावा कुछ नहीं है.
–
विकेटी/डीएससी