बिहार में बदलाव की आहट, कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी चुनाव : सचिन पायलट

Patna, 24 सितंबर . बिहार की राजधानी Patna में चल रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बीच पार्टी के नेता सचिन पायलट ने कहा कि राज्य में बदलाव की आहट है और हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

Patna में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ बहुत सफल रही और उसे बिहार से अपार जनसमर्थन मिला.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में बिहार के मुद्दों पर चर्चा हुई. आज बिहार में आर्थिक हालात खराब हो चुके हैं.

उन्होंने Government के वादों की चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें अपने वादों पर जवाब देना होगा. बिहार में जिस तरह के आर्थिक संकट खड़े हुए हैं, उसकी जवाबदेही केंद्र के साथ नीतीश Government की भी है.

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जोर देते हुए कहा कि हाल ही में केंद्र Government ने GST के स्लैब को कम किया है, जबकि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पिछले आठ साल से GST में बदलाव की मांग कर रही थी. अपनी गलती को सुधारने में केंद्र Government को आठ साल लग गए, जिसे ये रिफॉर्म की संज्ञा दे रहे हैं और अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं.

सचिन पायलट ने जातीय जनगणना की चर्चा करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी जातिगत जनगणना की बात करते थे तो पूरी भाजपा उनका विरोध करती थी, लेकिन उन्होंने लगातार कहा कि जातिगत जनगणना से ही लोगों को उनकी भागीदारी मिल पाएगी और नीति निर्माण हो सकेगा. आज भाजपा की Government को जातिगत जनगणना की मांग के आगे झुकना पड़ा.

बिहार की स्थिति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पेपर लीक हो रहे हैं, धांधली हो रही है. ऐसे में जब युवा अपना भविष्य अंधकार में देखकर सड़कों पर आए, तो उन्हें लाठियों से पीटा गया. भाजपा के नेता लोगों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरह के वादे कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा.

एमएनपी/एसके