New Delhi, 24 सितंबर . अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, New Delhi में Wednesday को Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत 64वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के पुरस्कार समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ये कला न सिर्फ हमें एक दूसरे के साथ जोड़ती है बल्कि पूरे विश्व को हमसे जोड़ती है. प्रदर्शनी में President द्रोपदी मुर्मू भी मौजूद रहीं.
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो कला गायब हो रही है उसको वापस लाने के लिए ललित कला अकादमी की स्थापना की गई थी. इसके लिए मैं समस्त कला जगत की ओर से दिल से आभार व्यक्त करता हूं.
उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण कदम हमारे कलाकारों को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा. जिन्हें आज पुरस्कृत किया जाएगा, मैं उन सभी को बधाई देता हूं. आज देश का प्रत्येक नागरिक Prime Minister की सोच के साथ जुड़ा है, और जल्द ही Prime Minister का विकसित India का सपना सच होगा.
शेखावत ने कहा कि अभी हम सेवा पर्व बना रहे हैं. President ने स्वयं यहां आकर हमारे कलाकारों का जो उत्साह वर्धन किया है, उसके लिए मैं पूरे कला जगत की ओर से President का धन्यवाद देता हूं.
Union Minister गजेंद्र सिंह शेखावत ने से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता देश में गलत तरह से राजनीति कर रहे हैं. जब सब जान चुके हैं, बिहार चुनाव में इसका जवाब उनको मिल जाएगा.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ कथित अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “मुझे लगता है कि यह देश की राजनीति में एक दुर्भाग्यपूर्ण शुरुआत है, जिसकी शुरुआत कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने की है. मैंने पहले भी कहा है कि लोकतंत्र में ऐसी बातों की कोई जगह नहीं है. देश की जनता इन सब बातों को बहुत गंभीरता से देखती है, और लोकतंत्र में किसी भी मुद्दे पर जवाब देने का सबसे सही तरीका वोट की ताकत है.”
–
एसएके/एएस