New Delhi, 24 सितंबर . भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने Wednesday को Prime Minister मोदी के संबंध में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की तरफ से की गई विवादित टिप्पणी की निंदा की.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के पास मुद्दों की कंगाली है, इसलिए ये लोग इस तरह की विवादित टिप्पणी कर रहे हैं, जिसे मौजूदा Political परिदृश्य में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि पहले बिहार के दरभंगा में Prime Minister मोदी के संबंध में विवादित टिप्पणी की गई, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि विवादित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को योजनाबद्ध तरीके से बचाया गया. इसके बाद कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से डीपफेक वीडियो लगाया गया, जिस पर Patna हाईकोर्ट ने रोक लगाई. इसके बाद तेजस्वी यादव की मौजूदगी में भरे मंच से Prime Minister मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. अब राजद और कांग्रेस कार्यकर्ता Prime Minister मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसा करने के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मंजूरी पहले ही मिली हुई है. इसी वजह से इन लोगों ने सामने आकर कभी खंडन नहीं किया.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से Prime Minister मोदी के संबंध में विवादित टिप्पणी की गई है, निश्चित तौर पर बिहार की जनता इसका प्रतिशोध लेगी. एक स्वस्थ राजनीति में किसी भी नेता के संबंध में इस तरह की अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार यह दावा करती हैं कि वे लड़की हैं, और लड़ सकती हैं. ऐसी स्थिति में मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे सामने आकर इस तरह की विवादित टिप्पणी की निंदा करें और ऐसे बयान देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. साथ ही, यह भी सुनिश्चित करें कि ऐसी चीजें घटित ही न हों.
साथ ही, उन्होंने राहुल गांधी के एक पुराने बयान का जिक्र करके उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा था कि हमारी असली लड़ाई इंडियन स्टेट के खिलाफ है. उनके इस बयान को देखते हुए अब यह साफ हो चुका है कि आज की तारीख में कांग्रेस एक राष्ट्र विरोधी संगठन के रूप में तब्दील हो चुकी है. इस संगठन को देश के राष्ट्रीय हितों से कोई सरोकार नहीं है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस आज की तारीख में गैर संवैधानिक पार्टी के रूप में तब्दील हो चुकी है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेशी सरजमीं पर India के बारे में विवादित टिप्पणी कर रहे हों, बल्कि वह इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने कभी विदेशी सरजमीं पर भारतीय लोकतंत्र के ऊपर सवाल उठाए, तो कभी न्यायपालिका पर. एक बार तो उन्होंने भारतीय सेना के लिए पिटाई जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था, जिस पर Supreme court ने संज्ञान लेते हुए कहा था कि कोई भी भारतीय इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. राहुल गांधी कभी India की संस्कृति के खिलाफ बोलते हैं, तो कभी यहां की सेना के खिलाफ.
–
एसएचके/एएस