Mumbai , 24 सितंबर . भाजपा विधायक राम कदम ने Samajwadi Party (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें कहा गया था कि सपा की Government बनने के बाद आजम खान के खिलाफ सभी ‘झूठे’ मामले वापस लिए जाएंगे.
राम कदम ने अखिलेश के बयान पर सवाल उठाए और कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और Police ने ठोस सबूतों के आधार पर ही उनके (आजम खान) खिलाफ केस दर्ज किया था.
भाजपा विधायक राम कदम ने से बातचीत में कहा, “आजम खान के खिलाफ आपराधिक गतिविधियों के पुख्ता साक्ष्य हैं और यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. Police ने ठोस सबूतों के आधार पर ही केस दर्ज किया था, जिसके चलते वे जेल गए. वर्तमान में उन्हें केवल अग्रिम जमानत मिली है. उन्हें अभी निर्दोष साबित नहीं किया गया है. अगर अखिलेश यादव यह बताना चाहते हैं कि उनकी Government आने के बाद क्रिमिनल लोगों को छोड़ा जाएगा और उनके मुकदमे वापस लिए जाएंगे, तो उत्तर प्रदेश की जनता अच्छे से सब कुछ जानती है.”
उन्होंने आगे कहा, “योगी Government के कार्यकाल में अपराधियों को जेल भेजने का काम किया गया, लेकिन अखिलेश यादव की Government आएगी तो ऐसे अपराधी जेल से छूटेंगे, जो कहीं न कहीं लूटने का काम करेंगे. अखिलेश यादव ने खुद की राजनीति की कब्र खोद ली है.”
भाजपा विधायक राम कदम ने Maharashtra के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “Maharashtra के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस खुद दोनों डिप्टी सीएम और कई मंत्रियों के साथ अलग-अलग इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे. किसानों को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जाएगा. Government की ओर से किसानों तक मदद पहुंचाई जा रही है और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को भी निकाला जाएगा. हमारी Government बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है और उन्हें मुआवजा देने का काम किया जाएगा.”
राम कदम ने Bollywood एक्टर शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी. उन्होंने कहा, “मैंने शाहरुख खान को देखा, वे बहुत भावुक नजर आए. वे एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं, और फिल्म इंडस्ट्री में निभाए किरदारों के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिलना लाखों प्रशंसकों के लिए खुशी की बात है. मुझे लगता है कि पीएम मोदी हैं तो मुमकिन है. Prime Minister कला देखते समय किसी की जाति, धर्म या पंथ नहीं देखते हैं. वे कलाकार की प्रतिभा को देखते हैं. शाहरुख खान को सम्मानित किया गया है, जो गौरव की बात है.”
–
एफएम/एबीएम