New Delhi, 24 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Wednesday को देवी चंद्रघंटा को समर्पित शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना की. Prime Minister ने देवी चंद्रघंटा को समर्पित मैथिली ठाकुर का एक भक्ति गीत भी शेयर किया है.
Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नवरात्रि का तीसरा दिन शांति, साहस और निर्भीकता की प्रतीक मां चंद्रघंटा की आराधना को समर्पित है. देवी मां के आशीर्वाद से हर किसी के जीवन में सकारात्मकता का संचार हो. उनकी कृपा देशभर के मेरे परिवारजनों के लिए सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए, यही कामना है.”
Union Minister ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा, “नवरात्रि के तृतीय दिवस पर देवी जगदंबा पार्वती के दिव्य स्वरूप मां चंद्रघंटा के चरणों में दंडवत होकर सादर वंदन करता हूं. प्रार्थना करता हूं कि मां जगदंबा प्रत्येक घर से दुख-दरिद्रता का नाश कर, शांति, सौम्यता और सुख-समृद्धि का वास करें.”
नवरात्रि के तीसरे दिन, उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को शुभकामनाएं दीं. Chief Minister ने लिखा, “जगज्जननी मां दुर्गा की आराधना के पावन पर्व शारदीय नवरात्रि के तृतीय दिवस पर मां चंद्रघंटा अपने भक्तों को साहस और शांति प्रदान कर उन्हें सभी संकटों से मुक्त करें, यही प्रार्थना है.”
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने भी नवरात्रि के तृतीय दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “शांति, शक्ति, वीरता और न्याय की प्रतीक मां चंद्रघंटा की आराधना को समर्पित शारदीय नवरात्रि के तृतीय दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मां चंद्रघंटा के दिव्य आशीर्वाद से आपके जीवन में शौर्य, सामर्थ्य, सुख-समृद्धि और शांति का संचार हो, यही कामना है.”
बता दें कि नवरात्रि के तीसरे दिन, देवी दुर्गा की पूजा माता चंद्रघंटा के रूप में की जाती है, जिनकी 10 भुजाएं हैं और प्रत्येक भुजा में एक अस्त्र, एक कमल का फूल या आशीर्वाद की मुद्रा (अभय मुद्रा) है. नवरात्रि के अवसर पर देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग सुबह-सुबह ही मंदिरों के बाहर कतारों में खड़े होते हैं.
–
डीसीएच/