जीएसटी कटौती के बावजूद आविन डेयरी ने प्रोडक्ट की कीमतें नहीं घटाईं, तमिलनाडु में विरोध तेज

मदुरै, 24 सितंबर . GST दरों में सुधार के बावजूद तमिलनाडु की Governmentी डेयरी कंपनी आविन की ओर से कीमतें कम न किए जाने पर राज्य की राजनीति गरमाई हुई है. लोगों ने भी कंपनी के फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है.

तमिलनाडु के मदुरै निवासी एक व्यक्ति ने से कहा कि आविन डेयरी कंपनी ने त्योहारों पर छूट सिर्फ घी, पनीर और मक्खन जैसी कुछ वस्तुओं पर ही दी गई है.

उन्होंने कहा कि केंद्र Government ने 22 तारीख को GST सुधार की घोषणा की, जिससे दूध समेत जरूरी वस्तुओं की कीमतों में कमी आई. कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों ने GST में कटौती के बाद नंदिनी और आरोग्य जैसे ब्रांडों के दूध की कीमतें पहले ही कम कर दी हैं. तमिलनाडु में निजी डेयरी कंपनियों ने भी मक्खन, घी और अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतों में कमी की है.

उन्होंने पूछा कि तमिलनाडु Government ने आविन दूध की कीमतें क्यों नहीं कम की हैं? उन्होंने चिंता व्यक्त की कि दी जा रही छूटें सिर्फ अस्थायी त्योहारी ऑफर हैं, जिससे यह संदेह पैदा होता है कि Government इस स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि तमिलनाडु Government ने बच्चों के लिए दूध की कीमत कम नहीं की है.

उन्होंने आगे सवाल किया कि केंद्र Government की ओर से घोषित कर कटौती को लागू करने में तमिलनाडु Government को क्या समस्या है? जनता की मांग है कि बच्चों के लिए दूध उत्पादों पर GST में कटौती तुरंत लागू की जाए. उन्होंने आखिर में कहा कि अगर कीमतें कम नहीं की गईं, तो वे GST परिषद में शिकायत दर्ज कराएंगे.

बता दें कि केंद्र Government की ओर से GST दरों में सुधार के बाद दूध, पहले से पैक और लेबल वाला छेना या पनीर पर GST शून्य कर दिया गया है, जबकि घी और मक्खन जैसे डेयरी उत्पादों पर GST को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है.

डीसीएच/