विदेशियों पर भी गरबा का जादू, गुजरात में भारतीयों के साथ मेहमानों का सांस्कृतिक संगम

वडोदरा, 24 सितंबर . Gujarat में नवरात्रि के दौरान गरबा खेलने के लिए India के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंच रहे हैं. भारतीयों के साथ-साथ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. विदेशी मेहमान भारतीय वस्त्र पहनकर, पारंपरिक गरबा उत्सव का आनंद ले रहे हैं.

विदेशी पर्यटकों के लिए यह एक अनोखा अनुभव है, जो उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपरा को करीब से जानने का मौका दे रहा है. वडोदरा में Tuesday को आयोजित गरबा में विदेशी पर्यटकों ने Gujaratी गानों पर झूमकर उत्सव का आनंद लिया.

वडोदरा में रूस, स्लोवाकिया, साउथ अफ्रीका सहित कई देशों से आए पर्यटकों ने गरबा खेला.

स्लोवाकिया के पर्यटक ने से बात करते हुए कहा, “India की संस्कृति बहुत अच्छी है. मैं पहली बार इस कार्यक्रम में आया हूं. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. हम लोगों को यहां अच्छा आनंद मिल रहा है.”

साउथ अफ्रीका के मसुदुबेले मामबोलो ने बताया, “ये कार्यक्रम काफी अच्छा है, मैंने आज से पहले कभी गरबा नहीं खेला था. इस तरह का गरबा करना अच्छा लगता है.”

रूस के अस्कर ने कहा कि हमें India आकर बहुत अच्छा लग रहा है. हम लोग सही समय पर आए हैं, इसलिए इस कार्यक्रम का आनंद ले पा रहे हैं.

Gujarat के राजकोट में जंक्शन क्षेत्र में न्यू गरबा मंडल की ओर से भी गरबा का आयोजन किया गया. यहां पर पिछले पांच दशकों से अधिक समय से गरबा का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग गरबा में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

Gujarat स्टेट बायोटेक्नोलॉजी मिशन, गांधीनगर के आयोजक और मिशन निदेशक, आईएएस दिग्विजयसिंह डी जडेजा ने से बात करते हुए कहा, “1971 से यहां गरबा उत्सव मनाया जा रहा है. इसमें कुल 71 लड़के और लड़कियां भाग ले रहे हैं. हमारा अथांगा रास, जो रस्सी पर किया जाता है, बहुत मशहूर है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. हर साल हम इस कार्यक्रम में नए रास प्रदर्शन जोड़ते हैं.”

उन्होंने कहा कि यहां का अठगु रास बेहद प्रसिद्ध है. यहां पर विशेष रूप से कृष्ण लीला पर आधारित रास भी खेला जाता है. आयोजकों की तरफ से बेटे-बेटियों से कोई फीस नहीं लेते.

नवरात्रि के दौरान जामनगर में विभिन्न स्थानों पर गरबा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जामनगर में लड़कियों ने शक्ति स्वरूप रास प्रस्तुत किया. हाथी कॉलोनी एक्सटेंशन, गली-1 में, आशपुरा ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा में लड़कियों ने तलवारों के साथ रास प्रस्तुत किया.

दर्शकों ने बताया कि हम लोग यहां पर काफी सालों से प्राचीन गरबा देखने के लिए आते हैं. हमें अच्छा लगता है. यह लड़कियां पिछले महीने से ही तलवार लेकर तैयारी करती हैं. जब यह तलवार रस करते हैं, तो जगदंबा मां के आशीर्वाद से यह गरबा खेलते हैं.

एसएके/एबीएम