अबू धाबी, 23 सितंबर . एशिया कप सुपर-4 का बेहद अहम मुकाबला अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में Pakistan और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने वाली Pakistan ने श्रीलंका को 133 रन पर रोक दिया है.
Pakistan के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था और उनके फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित किया.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पहली बार टूर्नामेंट में अपने पुराने तेवर में दिखे. अफरीदी ने श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों पाथुम निसांका और कुसाल मेंडिस को पारी की शुरुआत में ही आउट कर दिया. निसांका 8 रन बनाकर आउट हुए तो कुसाल मेंडिस खाता भी नहीं खोल सके.
तीसरे नंबर पर उतरे कुसल परेरा 12 गेंद पर 15 रन बनाकर हारिस रऊफ के शिकार बने. वहीं, चौथे नंबर पर आए कप्तान चरिथ असलांका 19 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें हुसैन तलत ने आउट किया. तलत ने पूर्व कप्तान शनाका को भी शून्य पर आउट किया. श्रीलंका ने 7.3 ओवर में 58 रन पर 5 विकेट खो दिए. 13 गेंद पर 15 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा छठे विकेट के रूप में आउट हुए. श्रीलंका का स्कोर तब 12.1 ओवर में 80 था.
कामिंडु मेंडिस और चमिका करुणारत्ने ने 43 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 123 तक पहुंचाया. विकेटों के पतझड़ के बीच कामिंडु मेंडिस में अर्धशतक लगाया. कामिंडु 44 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेलकर आउट हुए. चमीका करुणारत्ने की 17 रन की पारी की बदौलत श्रीलंका 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 तक पहुंच सकी.
शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. कामिंडु मेंडिस का विकेट भी अफरीदी ने ही लिया. हुसैन तलत ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिया. हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए. अबरार अहमद ने बेहद किफायती गेंदबाजी की. अबरार ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट लिया. फहीम अशरफ को विकेट नहीं मिला.
–
पीएके