Patna, 23 सितंबर . बिहार Government प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए Chief Minister महिला रोजगार योजना की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत प्रत्येक परिवार की एक पात्र महिला को स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
इस योजना की शुरुआत 26 सितंबर (Friday) से होने जा रही है. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में Prime Minister Narendra Modi ऑनलाइन जुड़ेंगे. Chief Minister नीतीश कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. इसमें प्रदेश की 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए सीधे स्थानांतरित की जाएगी.
इन महिलाओं के बीच साढ़े सात हजार करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा. बिहार ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सभी जिलों के डीएम को पत्र जारी किया है. ग्राम पंचायत स्तर पर भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की सहभागिता होगी.
बताया गया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए अब तक शहरी और ग्रामीण इलाकों की 1.11 करोड़ से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है. इस कार्यक्रम का आयोजन सभी 38 जिलों में किया जाएगा, जिसमें जन प्रतिनिधि के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कम से कम एक हजार महिलाएं भाग लेंगी.
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने, छोटे-मोटे व्यवसाय स्थापित करने या मौजूदा व्यवसायों को बढ़ाने में सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत पहले चरण में दी जाने वाली वित्तीय सहायता से महिलाएं खेती, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई, बुनाई और अन्य लघु उद्यमों में निवेश कर सकेंगी. इसके बाद इन्हें दो लाख रुपये सहायता करीब छह महीने बाद दी जाएगी, जिससे वे अपना व्यवसाय बढ़ा सकेंगी.
–
एमएनपी/डीएससी