केंद्र सरकार ने जीएसटी स्लैब में कटौती करके फेस्टिव सीजन में जनता को दिया बड़ा तोहफा : रोहन गुप्ता

Ahmedabad, 23 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने Tuesday को कहा कि केंद्र Government ने नवरात्रि और दीपावली के मौके पर देश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है.

उन्होंने कहा कि यह Government केवल योजनाएं बनाने या आयोजन करने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि उन्हें लागू करने में भी माहिर है.

GST दरों में कटौती का जिक्र करते हुए कहा कि Government ने रोजमर्रा की वस्तुओं पर GST में 10 से 25 प्रतिशत तक की कमी की है, जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिलेगा.

उन्होंने कहा, “केंद्र Government ने न केवल GST दरें कम की हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया है कि निर्माता और उत्पादक अपने उत्पादों की कीमतें कम करें. इससे उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ मिलेगा. यह Government की वह खासियत है कि वह योजनाओं को जमीन पर उतारना जानती है.”

उन्होंने कहा कि यह कदम नवरात्रि और दीपावली जैसे त्योहारों से पहले जनता के लिए राहत लेकर आया है, जिससे उनकी खरीदारी और उत्सव का उत्साह और बढ़ेगा.

रोहन गुप्ता ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अभिषेक बनर्जी के GST दरों में कटौती पर कटाक्ष करने वाले बयान पर भी पलटवार किया.

उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में टीएमसी का हाल देश की जनता देख रही है. बंगाल की जनता यह जानती है कि वहां टीएमसी की Government ने विकास में रोड़ा अटकाने का काम किया है. अगर बंगाल को GST कटौती का पूरा लाभ लेना है, तो वहां डबल इंजन की Government जरूरी है.”

उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी Government का अहंकार और उसकी नीतियां राष्ट्रीय योजनाओं का लाभ बंगाल की जनता तक पहुंचने में बाधक बन रही हैं. टीएमसी की Government ने केंद्र की योजनाओं को लागू करने में जानबूझकर देरी की और कई योजनाओं का लाभ बंगाल की जनता तक नहीं पहुंचने दिया.

उन्होंने कहा, “जब तक बंगाल में डबल इंजन की Government नहीं आएगी, तब तक वहां की जनता को केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिलेगा.”

उन्होंने कहा कि केंद्र Government की नीतियां और योजनाएं देश के हर कोने में समृद्धि और विकास लाने के लिए बनाई गई हैं. GST कटौती जैसे कदम न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूत करेंगे, बल्कि आम जनता के जीवन को भी आसान बनाएंगे.

उन्होंने जनता से अपील की कि वे केंद्र Government के इन प्रयासों का समर्थन करें और त्योहारों के इस मौसम में इसका लाभ उठाएं.

एकेएस/एएस