हजारीबाग में किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, बांटे जा रहे मुफ्त सेनेटरी पैड

हजारीबाग, 23 सितंबर . केंद्र Government की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ कार्यक्रम का लाभ हजारीबाग की महिलाओं को मिल रहा है. इसी के तहत हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किशोरियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसका निरीक्षण करने सांसद मनीष जायसवाल पहुंचे.

सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि यह केंद्र Government का महत्वपूर्ण और लाभकारी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य देश की महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है. इसी के तहत 10 से 19 साल की किशोरियों के लिए अलग से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया है, जिसमें स्वास्थ्य जांच के साथ ही उन्हें केंद्र Government की योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.

स्वास्थ्य शिविर में पहुंची युवती अंकिता गुप्ता ने बताया कि इस तरह के शिविर गरीब और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न प्रकार की जांच की जा रही हैं. इसके अलावा, लड़कियों को सेनेटरी पैड भी मुफ्त में उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अंकिता ने बताया कि उसने खुद भी अपना हीमोग्लोबिन चेक करवाया है. साथ ही, Prime Minister Narendra Modi को इस कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए धन्यवाद भी दिया.

स्वास्थ्य सेविका तनु मौर्या ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अस्पताल परिसर में शिविर लगाना किशोरियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को आसान और सुलभ बना रहा है. उन्होंने कहा कि किशोरियों को न केवल स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल रही है, बल्कि उन्हें माहवारी संबंधी जागरूकता भी दी जा रही है. इसके अलावा, किशोरियों को मुफ्त सेनेटरी पैड भी प्रदान किए जा रहे हैं.

Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा. Government की अपील है कि सभी महिलाएं इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और अपनी सेहत का ध्यान रखें. ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ योजना न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार के लिए जरूरी है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में भी सहायक साबित होगी.

पीआईएम/एएस