New Delhi, 23 सितंबर . भोजपुरी में अपना दबदबा बनाने के बाद एक्ट्रेस मोनालिसा social media पर अपना जलवा बिखेरने का एक मौका नहीं छोड़ती. वह आए दिन social media पर कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करती हैं कि फैंस तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते.
मोनालिसा का लुक हमेशा इंस्पिरेशनल होता है. अब एक्ट्रेस ने अपने वेस्टर्न आउटफिट वाले अवतार से social media का तापमान बढ़ा दिया है.
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेस्टर्न लुक में बोल्ड फोटोज डाली हैं. फोटो में एक्ट्रेस यलो प्लेन शर्ट टाइप क्रॉप टॉप में दिख रही हैं, जिसके साथ उन्होंने हाई वेस्ट जींस पहनी है. एक्ट्रेस टेबल पर यलो फ्लावर्स के साथ ही पोज दे रही हैं. अपने लुक को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक काफी केजुअल है.
मोनालिसा ने सात फोटो शेयर की हैं और कैप्शन भी काफी मजेदार दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा- करंट स्टेट ऑफ माइंड…वर्क इज डिस्ट्रैक्शन (वर्तमान मनःस्थिति…काम से ध्यान भटकता है). मोनालिसा के कैप्शन से साफ है कि एक्ट्रेस फिलहाल मी टाइम एंज्वॉय करना चाहती हैं और काम से दूर रहना चाहती हैं.
मोनालिसा के लुक को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “बहुत प्यारी लग रही हैं आप…किसी की नजर न लगे.” दूसरे यूजर ने लिखा, “वाह, आपसे खूबसूरत लड़की हमने आज तक नहीं देखी.” बाकी फैंस हार्ट इमोजी पोस्ट कर एक्ट्रेस पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा को आखिरी बार टीवी शो ‘श्मशान चंपा’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने चुड़ैल का रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस ऐसे कई शो का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें नजर, नजर-2, बेकाबू, नमक इश्क का और जादू तेरी नजर शामिल है. मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं. वह सौ से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह बिग बॉस 10 में भी नजर आई थीं, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी.
–
एसएचके/वीसी